सतना-मैहर में बनाए गए 5 उपार्जन पंजीयन केंद्र: 20 अक्टूबर तक किसान करा सकेंगे फसल का रजिस्ट्रेशन – Satna News

सतना-मैहर में बनाए गए 5 उपार्जन पंजीयन केंद्र:  20 अक्टूबर तक किसान करा सकेंगे फसल का रजिस्ट्रेशन – Satna News

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक सोयाबीन किसानों के पंजीयन का कार्य किया जायेगा। सोयाबीन उपार्जन के लिए सतना और मैहर

.

जानकारी के मुताबिक, सतना जिले में 4 एवं मैहर जिले में 1 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। सतना जिले के अंतर्गत तहसील नागौद में विपणन सहकारी समिति नागौद, तहसील उचेहरा अंतर्गत विपणन एवं प्रक्रिया समिति उचेहरा, तहसील रघुराजनगर अंतर्गत रामानुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बघेलान में पंजीयन केन्द्र बनाये गए हैं।

इसी प्रकार मैहर जिले में तहसील मैहर अंतर्गत मां शारदा विपणन सहकारी समिति मर्यादित मैहर में पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। पंजीयन केन्द्रों के अलावा किसान स्वयं के मोबाइल से, एमपी आनलाईन, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं।

सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों द्वारा पंजीयन के समय आधारकार्ड, खसरा नकल एवं बैंक पासबुक की फोटोप्रति पोर्टल पर अपलोड की जाना अनिवार्य है। पंजीकृत कृषकों एवं रकबे का सत्यापन 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक किया जायेगा। शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-25 में सोयाबीन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है।

#सतनमहर #म #बनए #गए #उपरजन #पजयन #कदर #अकटबर #तक #कसन #कर #सकग #फसल #क #रजसटरशन #Satna #News
#सतनमहर #म #बनए #गए #उपरजन #पजयन #कदर #अकटबर #तक #कसन #कर #सकग #फसल #क #रजसटरशन #Satna #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *