0

सतना: 4 साल से फरार तेंदुए का शिकारी गिरफ्तार: जंगल में करंट बिछाया था, चित्रकूट कोर्ट ने जेल भेजा – Maihar News

सतना में वन विभाग ने चार साल से फरार चल रहे तेंदुए के शातिर शिकारी को रविवार देर रात मंदाकिनी नदी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी बुक्कू उर्फ भूकूक उर्फ सीताराम केवट को सोमवार को चित्रकूट न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 13 दिन की न्यायिक हिर

.

ये है पूरा मामला

मामला 9 दिसंबर 2021 का है, जब ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्रों की एक टीम अनुसुइया आश्रम के जंगल में शोध कार्य के लिए गई थी। वनस्पति विभाग के प्रोफेसर डॉ. रविंद्र सिंह के नेतृत्व में गई 6 सदस्यीय टीम को अनुसुइया बीट के कक्ष क्रमांक पी-17 में झूरी नदी के पास एक मृत तेंदुआ मिला। जांच में पता चला कि शिकारी ने करंट बिछाकर तेंदुए का शिकार किया था।

आरोपी को आज चित्रकूट कोर्ट में पेश किया गया।

आरोपी आदतन अपराधी

रेंजर विवेक सिंह के अनुसार, आरोपी आदतन अपराधी है। उस पर 20 जनवरी 2024 में हनुमानधारा संरक्षित वन क्षेत्र में भी 11 केवी लाइन से तार बिछाकर शिकार का प्रयास करने का आरोप है। मौके से मिली खूटियों पर तार बांधे जाने के ताजे निशान मिले थे। घटना की जांच में तत्कालीन डीएफओ विपिन पटेल, एसडीओ डॉ. लाल सुधाकर सिंह और व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू सेंटर के पशु डॉ. राजेश तोमर शामिल थे।

#सतन #सल #स #फरर #तदए #क #शकर #गरफतर #जगल #म #करट #बछय #थ #चतरकट #करट #न #जल #भज #Maihar #News
#सतन #सल #स #फरर #तदए #क #शकर #गरफतर #जगल #म #करट #बछय #थ #चतरकट #करट #न #जल #भज #Maihar #News

Source link