सत्यसाईं चौराहा से शांति निकेतन मार्ग आदर्श रोड बनाया जाएगा। इसे हरा-भरा किया जाएगा। इसके अलावा सत्यसाईं से निपानिया तक नई सड़क भी बनेगी। देवास नाका से निपानिया तक की सड़क आईडीए बनाएगा यहां पर सर्विस रोड भी नहीं है। इसे भी बनाया जाएगा। निपानिया से भूस
.
विजय नगर क्षेत्र में एक बड़ा धार्मिक आयोजन होने वाला है। इसके लिए टेंट लगाने सहित अन्य काम होने हैं। आयोजकों ने नगर निगम से निवेदन किया था कि मैदान में सफाई व समतल हो जाए तो काम शुरू करें। इस पर महापौर के निर्देश पर 13 अक्टूबर तक काम पूरा करने के लिए कहा है। इस कार्यक्रम में एनआरआई भी शामिल होंगे। रोजाना 8 से 10 हजार लोगों की आवाजाही होगी। निरीक्षण के दौरान पार्षद बालमुकुंद सोनी, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
#सतयसई #चरह #स #शत #नकतन #क #आदरश #मरग #बनय #जएग #Indore #News
#सतयसई #चरह #स #शत #नकतन #क #आदरश #मरग #बनय #जएग #Indore #News
Source link