भोपाल में विजयदशमी महापर्व के अवसर पर श्री हिंदू अखाड़ा महासंघ ने असत्य पर सत्य की विजय का उत्सव धूमधाम से मनाया। 14 अखाड़ों के माध्यम से सनातन धर्म की रक्षा के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चे, युवा, युवतियां और वृद्धजन ने विभिन्न स्थानों प
.
महासंघ के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा और सचिव अनिल ठाकुर ने बताया कि पुराने शहर में परंपरागत रूप से अखाड़ों का यह प्रदर्शन किया जाता रहा है। इस परंपरा के तहत विभिन्न अखाड़ों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिनमें शामिल हैं: श्री शिव धाम कुशवाहा अखाड़ा, नारायण कुशवाहा, श्री पवनसुत अखाड़ा, पूरनलाल कनौजिया, श्री खेड़ापति अखाड़ा, जगदीश कुशवाहा, श्री खेड़ापति महावीर अखाड़ा, नाथूराम धनुप साहू, श्री जगन्नाथ पुरी धाम अखाड़ा, जगन्नाथ जल, श्री कृष्ण अर्जुन अखाड़ा, रमेश शाक्य, श्री राम बजरंग अखाड़ा, विनोद यादव, श्री बजरंग अखाड़ा, नर्मदा यादव, श्री मां कर्फ्यू वाली अखाड़ा, गोपी कुशवाहा, श्री राम भक्त हनुमान अखाड़ा, राजेंद्र मटोलिया, श्री महाभारत अखाड़ा, भगवान दास कुशवाहा, श्री पवन पुत्र अखाड़ा, मनोज कुशवाहा, श्री ओम मारुति अखाड़ा, दुर्गा कुशवाहा, और श्री जय भारत बजरंग अखाड़ा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सर्वश्री किशोरी लाल पटेल, ओम सेन, बंटी धाकड़, चेतराम प्रजापति, रामप्रसाद चंदोरिया, जगदीश यादव, नत्थू लाल कुशवाहा आदि ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजयदशमी महापर्व ने एकता और धार्मिक आस्था का संदेश दिया।
#सतय #क #महपरव #पर #सनतनय #न #कय #शसतर #परदरशन #अखड #क #सकड #बचच #यव #यवतय #और #वदध #हए #शमल #Bhopal #News
#सतय #क #महपरव #पर #सनतनय #न #कय #शसतर #परदरशन #अखड #क #सकड #बचच #यव #यवतय #और #वदध #हए #शमल #Bhopal #News
Source link