0

सदर मंजिल में हेरिटेज होटल की शुरुआत,CM ने फीता काटा: सबसे पहले रुकेंगे जीआईएस के मेहमान; 126 साल पुरानी विरासत में 22 लग्जरी रूम्स – Bhopal News

CM मोहन यादव ने शनिवार को होटल की शुरुआत की।

करीब 126 साल पुरानी विरासत सदर मंजिल अब हेरिटेज होटल के रूप में बदल गई है। यहां सबसे पहले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के मेहमान रुकेंगे। सभी 22 रूम्स बुक हो चुके हैं। CM डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को फीता काटकर होटल की शुरुआत की। शनिवार को ही कलियासोत

.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, सांसद आलोक शर्मा, विधायक आतिफ अकील, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यति, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, प्रदेश पदाधिकारी राहुल कोठारी, आशीष अग्रवाल, नेहा बग्गा आदि मौजूद थे। सीएम डॉ. यादव ने विरासत को पुराने वैभव में लौटाने की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “सदर मंजिल हेरिटेज बाय एटमॉस्फियर, भोपाल की समृद्ध विरासत और मध्य प्रदेश की गौरवशाली पहचान का प्रतीक है।

बता दें कि सात साल की मेहनत के बाद सदर मंजिल न सिर्फ नए रूप में तैयार हुई है, बल्कि अब यह एक हेरिटेज होटल में तब्दील हो गई है, जहां पहली बार मेहमान ठहरेंगे। इन मेहमानों के लिए सभी कमरे बुक हो चुके हैं, जिन्हें नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

कल से रुकेंगे मेहमान 23, 24 और 25 फरवरी को सदर मंजिल में देश की नामी कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और एमडी ठहरेंगे। रेनोवेशन के बाद पहली बार इसमें मेहमान रात बिताएंगे। GIS के बाद यह होटल आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा। मेन्यू सिर्फ वेज होगा। हालांकि, जिस कंपनी को होटल का ठेका मिला है, उसने अब तक रूम्स की कीमतें तय नहीं की है। वहीं, मेन्यू भी जीआईएस के बाद ही तय होगा।

3 स्लाइड में जानिए सदर मंजिल की खासियत…

ट्रायल के बाद जीआईएस से शुरुआत का फैसला सदर मंजिल में बने हेरिटेज होटल की शुरुआत से पहले ट्रायल हो चुका है। ट्रायल में स्टाफ के परिवार के लोग यहां पहुंचे थे। इस दौरान खाने का स्वाद, लाइटिंग और इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया। ट्रायल में होटल पास हुआ, इसलिए इसे जीआईएस से ही शुरू करने का फैसला लिया गया था।

यह भवन नवाबी दौर में ‘सपनों का महल’ रहा है। भारत की आजादी और विलीनीकरण के बाद इस इमारत में कई सालों तक नगर निगम का दफ्तर संचालित होता रहा। 2017 से इसे पीपीपी मोड पर दिया गया था और 7 सालों में यह इमारत नए स्वरूप में दिखाई देने लगी है। टेस्टिंग भी सफल रही है।

पहली बार ये उद्योगपति रुकेंगे सदर मंजिल में ठहरने वालों में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन मिनेश शाह, नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी, ओमेगा पावर के एमडी हरि प्रकाश समेत सुमित अग्रवाल, कुमार वेंकट सुब्रह्मण्य, केतल मेहता, राहुल संघवी, लवनीश छानना, सतीश संडी, प्रणव शर्मा, विनोद भंडारी, राहुल अवस्थी, हरीश गुप्ता, विपुल यादव, आलोक बिड़ला, शाबिर खान, अतुल वैद्य और राकेश मेरखेड़कर शामिल हैं।

CM डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को हेरिटेज होटल का शुभारंभ किया।

CM डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को हेरिटेज होटल का शुभारंभ किया।

गुलाब की पंखुड़ियों से मेहमानों का होगा स्वागत

19वीं सदी में बेगमों और नवाबों की सभा के लिए इस्तेमाल होने वाले हॉल एवं आवास को रिस्टोर करके कपल्स के लिए एक लग्जूरियस रिट्रीट बनाई गई है। इस होटल में एंटीक फर्नीचर के साथ 22 आकर्षक विंटेज रूम्स और सुइट्स हैं, जो शानदार टुर्कोईज़ और क्रीम कलर्स में फिनिश किए गए हैं। यहां गुलाब की पंखुड़ियों से मेहमानों का स्वागत होगा।

लाइब्रेरी, फिटनेस सेंटर और स्विमिंग पूल भी

होटल में ठहरने की अवधि के अनुसार शानदार रूम्स, एयरपोर्ट से आवागमन, शाकाहारी नाश्ता और डिनर, अनलिमिटेड प्रीमियम स्पिरिट्स, हाई-टी, लाइव म्यूजिक और डांस, शैम्पेन टूर और स्पा ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। मेहमान सभी तीनों भोजन के साथ फुल-बोर्ड विकल्प में अपग्रेड भी कर सकते हैं। अतिरिक्त सुविधाओं में लाइब्रेरी, फिटनेस सेंटर और स्विमिंग पूल भी उपलब्ध हैं।

सदर मंजिल हेरिटेज में स्विमिंग पूल भी बनाया गया है।

सदर मंजिल हेरिटेज में स्विमिंग पूल भी बनाया गया है।

दीवान-ए-खास में मीट-फ्री व्यंजन

सदर मंजिल में शाकाहारी भोजन को विशेष महत्व दिया गया है। यहां पर मेहमान दीवान-ए-खास में स्वादिष्ट, मीट-फ्री डिशेज़ का आनंद ले सकते हैं। यह भित्तिचित्रों से सजी सीलिंग और चमकते हुए शैंडलियर्स से सजा डाइनिंग वेन्यू है, जो पूरे दिन खुला रहता है। अल्फ्रेस्को चारबाग कोर्टयार्ड में लंच और डिनर के लिए स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय शाकाहारी व्यंजन पेश किए जाते हैं और ज्यादा लजीज अनुभव पाने के लिए मेहमान वाइन सेलर में समय बिता सकते हैं या फिर भव्य मयखाना बार में अपनी थकान मिटा सकते हैं।

सीएम ने एमपी टूरिज्म के नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को भी किया।

सीएम ने एमपी टूरिज्म के नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को भी किया।

सीएम ने एमपी टूरिज्म के नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को भी लॉन्च किया मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के आकर्षक पर्यटन स्थल, सुरम्य संस्कृति, अद्भुत परिदृश्यों और समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करते मंत्रमुग्ध कर देने वाले नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को लॉन्च किया।

एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा ‘लार्जर देन लाइफ’ थीम पर बनाए गए ‘स्वागतम बड़ा’ टीवीसी की खासियत इसका दमदार संगीत और बैकग्राउंड स्कोर है। गीतकार इरशाद कामिल के बोल, विशाल भारद्वाज द्वारा क्रिएटिव डायरेक्शन ने इसे और भी खास बना दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हेरिटेज होटल सदर मंजिल के शुभारंभ कार्यक्रम में इसे लॉन्च किया।

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति, प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया, टीवीसी में प्रदेश के विविध पर्यटन स्थलों को भव्यता से प्रस्तुत किया गया हैं। इस मनमोहक टीवीसी में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सांची, महाकालेश्वर उज्जैन, कूनो में चीता, मोगली लैंड कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, इंदौर का गैर और जनजातीय चित्रकला आदि को दर्शित किया गया है।

टीवीसी में की समृद्ध विरासत, संस्कृति, संपन्न वन्य जीवन, आध्यात्मिकता और आदिवासी कला की अनूठी झलक मिलती है। इसे देखकर निश्चित ही पर्यटक मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित होंगे। ‘स्वागतम बड़ा’ कैम्पेन को टीवी, ओटीटी, डिजिटल और आउटडोर सहित विभिन्न माध्यमों पर व्यापक स्तर पर प्रसारित कर प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों का प्रचार किया जाएगा।

#सदर #मजल #म #हरटज #हटल #क #शरआतCM #न #फत #कट #सबस #पहल #रकग #जआईएस #क #महमन #सल #परन #वरसत #म #लगजर #रमस #Bhopal #News
#सदर #मजल #म #हरटज #हटल #क #शरआतCM #न #फत #कट #सबस #पहल #रकग #जआईएस #क #महमन #सल #परन #वरसत #म #लगजर #रमस #Bhopal #News

Source link