0

सदस्यता अिभयान: भाजपा के आधे पदाधिकारी 100 सदस्य भी नहीं जोड़ पाए – Bhopal News

मप्र में भाजपा के सदस्यता अभियान में अब भाजपा पदाधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इन्हें खुद के 100 सदस्य बनाने थे, लेकिन मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के दबाव में वे सिर्फ उनके लिए ही सदस्य बनाते रहे। नतीजतन, आधे पदाधिकारियों के पास खुद के 100 सदस

.

इधर, कुछ विधानसभा क्षेत्रों में, जैसे सैलाना, हरसूद, इच्छावर और पेटलावद में सदस्यता अभियान पिछड़ गया है। सूत्रों के अनुसार, ऐसी 100 विधानसभाएं हैं, जहां सदस्यता आंकड़ा 60% तक नहीं पहुंचा। इच्छावर मंत्री करण सिंह वर्मा की विधानसभा है, तो हरसूद में मंत्री विजयशाह और पेटलावद में मंत्री निर्मला भूरिया हैं। बैठकों में यह तर्क रखा गया है कि जो विधानसभा दूर स्थित है, वहां ऐसी दिक्कत आई है। -शेष पेज 6 पर

टारगेट अधूरा, आगे पद नहीं मिलेगा

पार्टी की वर्चुअल बैठकों में लगातार सभी से अपने टारगेट पूरे करने की अपील की जा रही है। जो पदाधिकारी 100 सदस्य नहीं बना पाएगा, उसे आगे पद नहीं मिलेगा। पार्टी ने सदस्यों की संख्या डेढ़ करोड़ करने का लक्ष्य रखा था, जिसमें हितग्राहियों को सदस्य बनाने पर जोर दिया गया था।

अभी वक्त बाकी है…

^ पार्टी में सभी को कम से कम 100 सदस्य बनाना अनिवार्य है। तभी सक्रिय सदस्यता होती है। अभी वक्त है, सभी पदाधिकारी सक्रिय सदस्यता वाली पात्रता हासिल कर लेंगे।’ -वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

#सदसयत #अभयन #भजप #क #आध #पदधकर #सदसय #भ #नह #जड़ #पए #Bhopal #News
#सदसयत #अभयन #भजप #क #आध #पदधकर #सदसय #भ #नह #जड़ #पए #Bhopal #News

Source link