.
भाजपा के सदस्यता अभियान की मंगलवार को समीक्षा की गई। इसमें कार्यकर्ताओं को टारगेट के तहत सदस्य बनाने के लिए कहा गया है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा कि सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत व लगन से कार्य किया है और उनके इसी कार्य की वजह से करीब 1,60,000 भाजपा के सदस्य बनाए जा चुके हैं। इसमें दक्षिण विधानसभा में 91,000 व उत्तर विधानसभा में 69,000 सदस्य बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी आराम करने का समय नहीं है, अभी सदस्य टारगेट संख्या से थोड़े कम है, कुछ दिन मेहनत करेंगे तो सदस्य जल्द बन जाएंगे।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार उत्तर विधानसभा की बैठक भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन व दक्षिण विधानसभा बैठक ग्रांड होटल स्थित निगम सभापति के निवास पर सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। है। निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि दक्षिण विधानसभा में हम सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से लक्ष्य के करीब पहुंच गए हैं। सदस्यता अभियान के दूसरे चरण में अब हमें प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य का लक्ष्य रखना है और हर दिन प्रत्येक बूथ पर 20 सदस्य बनाना है तो हम 10 दिन में दिए हुए लक्ष्य को पूरा कर लेंगे।
#सदसय #टरगट #स #थड #कम #कछ #दन #और #महनत #करन #हग #Ujjain #News
#सदसय #टरगट #स #थड #कम #कछ #दन #और #महनत #करन #हग #Ujjain #News
Source link