राजगढ़ के खिलचीपुर मेला ग्राउंड में चल रहे अति विष्णु यज्ञ और सनातनी मेले में बुधवार को 6 हजार लोग ‘छावा’ मूवी देखने पहुंचे। शंभाजी महाराज के शौर्य, पराक्रम और बलिदान पर केंद्रित फिल्म देखकर लोग भावुक हो गए। बताया जा रहा है कि कथा सुनने आ रहे लोगों म
.
पंडाल की सीमित क्षमता होने के कारण कई श्रद्धालुओं को बाहर फर्श पर बैठकर खुले आसमान के नीचे फिल्म देखनी पड़ी। रात 8:30 बजे से शुरू हुई फिल्म 11 बजे खत्म हुई।
श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अभी सिर्फ 10 लोग ही हैं। इससे कथा पंडाल में अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। आयोजकों ने कम से कम 100 पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की है।
तस्वीरें देखिए…
कथा पंडाल में दिखाई गई फिल्म छावा।

छावा मूवी देखने के लिए करीब 6 हजार लोग एकजुट हुए।
अव्यवस्था होने से परेशानी मेले में पार्किंग की समस्या भी गंभीर हो गई है। वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण लोग सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करने को मजबूर हैं। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की है।

अभी कम पुलिस बल तैनात है।
#सनतन #मल #म #लग #पडल #म #दखई #छव #मव #शभज #महरज #क #शरय #और #बलदन #दख #भवक #हए #दरशक #हजर #लग #पहच #rajgarh #News
#सनतन #मल #म #लग #पडल #म #दखई #छव #मव #शभज #महरज #क #शरय #और #बलदन #दख #भवक #हए #दरशक #हजर #लग #पहच #rajgarh #News
Source link