कटनी में हिंदू समाज की आस्था का केंद्र श्री तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सभी सनातन धर्म समाज के लोगों ने मंगलवार को शहर में ज्ञापन यात्रा निकाली। ज्ञापन यात्रा में काफी संख्या में सनातन धर्म क
.
ज्ञापन यात्रा घंटाघर रामलीला मैदान से शुरू होकर गर्ग चौराहा, टिकियामल चौराहा, मेन रोड, सुभाष चौक, मोहन टॉकीज रोड होते हुए कचहरी चौराहा पहुंची। जिसके बाद यात्रा कचहरी चौराहा से कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर लड्डू प्रसाद में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन यात्रा के दौरान सुरेन्द्र दास जी महराज, शिवम महाराज, गोपाल माहेश्वरी, भगवानदास माहेश्वरी, मथुरा प्रसाद सोनी, प्रेमप्रकाश दीक्षित, विजय रोहरा, संपत्त गट्टानी, बाला गट्टानी, विवेक सोनी, अरुण सोनी, प्रीतेश बिलैया, पुनीत नगरिया, रंगेश गोयनका, यतिराज गौर, बलभद्र गौर सहित काफी संख्या में सनातन धर्म समाज की महिलाओं और पुरुषों की मौजूदगी रही।
#सनतन #समज #न #नकल #जञपन #यतर #शर #तरपत #बलज #मदर #क #लडड #परसद #म #मलवट #करन #वल #पर #सखत #कररवई #क #मग #Katni #News
#सनतन #समज #न #नकल #जञपन #यतर #शर #तरपत #बलज #मदर #क #लडड #परसद #म #मलवट #करन #वल #पर #सखत #कररवई #क #मग #Katni #News
Source link