छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू सोमवार को बागेश्वर धाम से निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए। सांसद विवेक बंटी ने सुबह करीब 11 बजे झांसी के भंडरा गांव में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का स्वागत किया और करीब 5 किलोमीटर पैदल चले। उन्होंने
.
सांसद सुबह सनातन हिंदू यात्रा में शामिल होने झांसी पहुंचे। यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा निकाल रहे हैं, जिसका आज पांचवा दिन है। यात्रा 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से प्रारंभ की गई थी। यात्रा 9 दिन में बागेश्वर धाम से रामराजा मंदिर ओरछा तक करीब 160 किमी का सफर तय करेगी। इसें कुल 8 पड़ाव होंगे।
यात्रा में महाराज के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हैं। यात्रा का जगह-जगह यात्रा भक्त पुष्पमाला और फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया जा रहा है।
सांसद साहू यात्रा में शामिल होने सुबह झांसी पहुंचे।
#सनतन #हद #एकत #यतर #म #शमल #हए #ससद #सह #पडत #धरदर #शसतर #स #क #मनट #बत #कम #यतर #म #भ #चल #Chhindwara #News
#सनतन #हद #एकत #यतर #म #शमल #हए #ससद #सह #पडत #धरदर #शसतर #स #क #मनट #बत #कम #यतर #म #भ #चल #Chhindwara #News
Source link