नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता राय के पति रामजीवन राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज एफआईआर को रद्द कराने का दबाव बनाने को लेकर सफाई कर्मचारी 10वें दिन भी हड़ताल पर रहे। इस दौरान शहर की सड़कें गंदगी से पटी पड़ी है। हड़ताल खत्म नहीं होने से नगरीय क्षेत्र
.
गांधी जयंती के अवसर पर नगर में सफाई व्यवस्था को ठप देख पूर्व नप अध्यक्ष मिथलेश चौहान के पति और आरडी मेमोरियल कॉलेज के संचालक राजेश चौहान ने सोशल मीडिया पर नगरीय क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को कोसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में उन्होंने नगरीय क्षेत्र के नागरिकों से नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील की। यह पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल हुई तो चौहान समेत कई समाजसेवी और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य हाथों में झाड़ू थामकर सड़कों पर उतर आए। विहिप कार्यकर्ताओं के अलावा समीर माफीदार, प्रतिपाल सेंगर, कपिल बजाज, जगदंबाप्रसाद शर्मा, नितिन तिवारी, दीपक वर्मा, आसिफ सिद्दीकी ने नगर के मुख्य मार्गों पर झाड़ू लगाई और ढेर से कचरा उठाया। जहां नालियां चौक नजर आईं वहां फावड़े और तसला लेकर खुद ही उतर गए और कीचड़ को साफ किया।
अध्यक्ष पति की 12 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुभाष मिश्रा की मां रामेश्वरी शर्मा की अस्थियां श्मशान घाट से फेंकने के बाद पूरा विवाद शुरू हुआ। इस बीच अध्यक्ष पति रामजीवन राय पर पुलिस ने 20 सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से एक गैर जमानती धारा भी है। एफआईआर हुए 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक राय को गिरफ्तार नहीं किया है। जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि हड़ताल तो अध्यक्ष पति राय के इशारे पर अपने ऊपर हुई एफआईआर को निरस्त कराने के लिए की जा रही है।
विवेचना के बाद होगी गिरफ्तारी
भांडेर थाना प्रभारी एसएस तोमर ने कहा कि मामला विवेचना में है। एक बार पूरी तरह से विवेचना हो जाए तो हम गिरफ्तारी की कार्रवाई करेंगे। इस संबंध में एसडीओपी साहब से भी चर्चा की जाएगी।
एसडीएम संतोष तिवारी ने कहा कि हमने कल भी प्रयास किया और आज भी उनसे बात कर हड़ताल खत्म कराने का प्रयास किया है। अब सफाई कर्मचारियों को मनाते हुए काफी समय हो गया है। अगर वह काम पर नहीं लौटे तो सख्ती के साथ कार्रवाई करेंगे।
#सफई #करमय #क #हडतल #दन #स #जर #परव #नप #अधयकष #पत #और #समजसवय #न #हथ #म #थम #झड #कचर #उठय #datia #News
#सफई #करमय #क #हडतल #दन #स #जर #परव #नप #अधयकष #पत #और #समजसवय #न #हथ #म #थम #झड #कचर #उठय #datia #News
Source link