0

सबसे तेज शतक ठोकने के बावजूद क्यों निराश हैं उर्विल पटेल? ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर कही दिल की बात – India TV Hindi

Image Source : @GCAMOTERA
उर्विल पटेल

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी करोड़पति बने। विदेशी खिलाड़ियों की तुलना में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा। हालांकि, सभी खिलाड़ी इतने लकी नहीं रहे। कई खिलाड़ी बेहद कम दाम में खरीदे गए जबकि कुछ को खरीदार ही नहीं मिला। ऐसे ही एक खिलाड़ी रहे उर्विल पटेल, जो IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे लेकिन इसके बाद उन्होंने बल्ले से ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। उर्विल ने गुजरात की ओर से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में त्रिपुरा के खिलाफ महज 28 गेंदों पर शतक जड़ते हुए ऋषभ पंत का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। उर्विल से पहले भारत की ओर से T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पंत के नाम था। पंत ने साल 2018 में महज 32 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा था। 

उर्विल ने 28 गेंदों पर शतक जड़ने का बड़ा कारनामा करने के कुछ दिन बाद ही एक बार फिर तूफानी सेंचुरी लगाते हुए सनसनी मचा दी। उन्होंने इस बार उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा। एक हफ्ते के भीतर 2 तूफानी शतक जड़ने के बाद हर कोई उर्विल पटेल की बात कर रहा है।

एक गेंद से मिस हो गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंडिया टीवी से खास बातचीत में उर्विल पटेल ने खुद को लकी बताया है कि वह ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सके। उन्होंने कहा कि सबसे तेज शतक गर्व की बात है। हर किसी का सपना होता है कि T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ सके। वह खुद को लकी मानते हैं। जब उर्विल 83 रन पर थे तो उनके साथियों ने बताया कि 3-4 गेंदों में वह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसके बाद उन्होंने कोशिश की और 2-3 छक्के मारे लेकिन इस दौरान उनसे एक गेंद मिस हो गई। अगर वो एक गेंद मिस नहीं होती तो वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी हो जाती।

उर्विल ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में जब अनसोल्ड रहे तो उन्हें निराशा हुई लेकिन फिर आगे टूर्नामेंट पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि सभी प्लेयर का सपना IPL खेलना होता है। वह भी थोड़े नर्वस थे और अनसोल्ड रहने के बाद काफी निराश हुए। हालांकि उस मैच में ऐसा कुछ नहीं था कि उन्हें कुछ साबित करना है। क्रिकेट बहुत कुछ देता है और बहुत कुछ नहीं भी देता है। ये पारी वह अपने पापा के लिए खेले, वो ज्यादा निराश थे। 

सूर्या को बताया फेवरेट क्रिकेटर

उन्होंने कहा कि उनके मन में था कि IPL मेगा ऑक्शन अगर थोड़ा पीछे हो जाता तो अच्छा फायदा होता सबको। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया और उनके साथ खेलने की इच्छा जाहिर की। साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या के एटिट्यूड की जमकर तारीफ की। सबसे पसंदीदा टीम के बारें में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने गुजरात टाइटन्स का नाम लिया। उन्होंने इसके पीछे की वजह होम टीम का होना बताया

Latest Cricket News



Source link
#सबस #तज #शतक #ठकन #क #बवजद #कय #नरश #ह #उरवल #पटल #ऑकशन #म #अनसलड #रहन #पर #कह #दल #क #बत #India #Hindi
[source_link