सीधी जिले के नवागत जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने शनिवार दोपहर करीब 2 बजे केशलार व घोरबंधा गांव का निरीक्षण किया, साथ ही साथ चौपाल गांव के माध्यम से लोगों के साथ जमीन पर बैठकर चर्चा की।
.
दरअसल, सीधी जिले में पीएम जनमन कार्यक्रम किया जा रहा है। गांव की ओर चलो अभियान के तहत कार्यक्रम में खुद जिला पंचायत सीईओ मौजूद थे। जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ सभी को लेना चाहिए। ऐसे जो पात्र हितग्राही हैं, वे अपने क्षेत्र के सरपंच सचिव, रोजगार सहायक या जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों से मिलकर आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल कार्ड योजना साहित्य अन्य योजनाओं का लाभ लेना चाहिए, अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी इन योजनाओं के बदले पैसे मांगता है तो वह हमसे या अन्य अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं।
जिला पंचायत सीईओ ने पीने के पानी की समस्या और अन्य चीजों को लेकर भी निर्देश दिए। उनके साथ जनपद पंचायत सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा, उपयंत्री अमर सिंह, पीसीओ पवन सिंह के साथ सरपंच सचिव और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
#सभ #ल #सरकर #क #यजनओ #क #लभ #जल #पचयत #सईओ #न #गरमण #स #कह #Sidhi #News
#सभ #ल #सरकर #क #यजनओ #क #लभ #जल #पचयत #सईओ #न #गरमण #स #कह #Sidhi #News
Source link