0

समग्र पोर्टल से डिलीट हो रहीं ‘लाड़ली बहना’: कलेक्टरों ने लिखे लेटर, आगर में समग्र से आधार हुए डीलिंक; मंत्री बोली- जांच कराएंगे – Bhopal News

सीएम डॉ मोहन यादव ने पिछले हफ्ते 10 फरवरी को देवास के सोनकच्छ से लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर की थी।

विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल उठाता रहा है। लाड़ली बहना योजना की राशि न बढ़ने, नई हितग्राहियों को स्कीम से न जोड़ने और लाड़ली बहनों की संख्या लगातार कम होने को लेकर कांग्रेस मो

.

विपक्ष के आरोपों के बीच चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आई है कि समग्र पोर्टल से लाड़ली बहनों के नाम डिलीट किए जा रहे हैं। साथ ही समग्र पोर्टल से आधार को डीलिंक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों से लेकर ब्लॉक, स्थानीय निकाय और कलेक्टरों तक इसकी शिकायतें पहुंच रहीं हैं। दो कलेक्टरों ने हाल ही में एमपी इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के एमडी को लेटर लिखकर इसकी जानकारी दी है।

आगर मालवा में गंभीर शिकायतें

आगर मालवा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के एमडी को लेटर लिखा। आगर कलेक्टर ने लिखा- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पोर्टल के तहत हितग्राहियों के नाम समग्र से डिलीट होने और आधार के समग्र से डीलिंक हो जाने के कारण हर महीने मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है।

इस संबंध में शिकायतें मिल रहीं हैं। आगर मालवा जिले में 58 महिलाओं के नाम समग्र से डिलीट हुए हैं और 142 महिलाओं के आधार समग्र से डीलिंक दिख रहे हैं।

बैतूल में 169 महिलाओं के नाम हुए डिलीट

बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने भी इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम को पत्र लिखा है। इस लेटर में उन्होंनें समग्र पोर्टल से लाडली बहना योजना की 169 महिलाओं के नाम डिलीट किए जाने की जानकारी दी है।

बैतूल कलेक्टर ने लेटर में लिखा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं की समग्र आईडी में आ रही समस्या का निराकरण कराया जाए। ताकि महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की आर्थिक सहायता राशि दी जा सके।

बैतूल और आगर मालवा जिला कलेक्टरों के लेटर से यह साफ है कि समग्र पोर्टल के डेटाबेस से लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के नाम डिलीट हो रहे हैं और समग्र से आधार को डीलिंक किया जा रहा है।

मंत्री बोलीं- जांच करवाकर सुधार कराएंगे

जून में लाडली बहना योजना को हो जाएंगे दो साल

4 मार्च 2023 को तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लॉन्चिंग की थी। शिवराज ने खुद महिलाओं के फॉर्म भरकर योजना की शुरुआत की थी।

शिवराज सरकार ने शुरुआत में एक हजार रुपए प्रतिमाह देकर स्कीम शुरू की थी। शिवराज ने इस योजना की राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक करने का भी ऐलान किया था। 10 जून 2023 को सीहोर जिले के बुधनी में पहली बार बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए गए थे।

इसके बाद अगस्त में रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपए बढ़ाकर इस योजना की राशि 1250 रुपए प्रतिमाह कर दी गई थी। यहां पढ़ें स्कीम लॉचिंग की खबर…

योजना शुरू होने के छह महीने बाद ही घटने लगी महिलाएं

जून 2023 में योजना की पहली किश्त महिलाओं के खातों में पहुंची। एक महीने में करीब 17 हजार महिला हितग्राही बढ़ीं। सितंबर में लाड़ली बहनों की संख्या सबसे ज्यादा 1 करोड़ 30 लाख 78 हजार 314 पर पहुंच गई। लेकिन सितंबर 2023 से लेकर फरवरी 2025 की हितग्राहियों के आंकड़ों को देखें तो करीब 3 लाख 56 हजार महिलाएं लाड़ली बहना योजना से कम हुई हैं।

विभाग का तर्क, पात्रता अनुसार हो रही बाहर

इधर, महिला बाल विकास विभाग का तर्क है कि योजना में 60 साल तक ही महिलाएं ही पात्र हैं। जो उम्र की सीमा पार कर रहीं हैं, वे योजना से बाहर हो रहीं हैं। जिन महिलाओं ने स्वेच्छा से योजना का लाभ छोड़ा है, वे भी स्कीम से बाहर हुई हैं।

जून 2023 से फरवरी 2025 तक ऐसे घट रहीं लाड़ली बहना

साल महीना लाडली बहना हितग्राही
2023 जून 12475745
2023 जुलाई 12492775
2023 अगस्त 12492609
2023 सितंबर 13078314
2023 अक्टूबर 13072101
2023 नवंबर 13066277
2023 दिसंबर 13068700
2024 जनवरी 12920380
2024 फरवरी 12909351
2024 मार्च 12906321
2024 अप्रैल 12891467
2024 मई 12889920
2024 जून 12889492
2024 जुलाई 12899107
2024 अगस्त 12906196
2024 सितंबर 12903702
2024 अक्टूबर 12900199
2024 नवंबर 12896102
2024 दिसंबर 12890394
2025 जनवरी 12725510
2025 फरवरी 12722188

#समगर #परटल #स #डलट #ह #रह #लड़ल #बहन #कलकटर #न #लख #लटर #आगर #म #समगर #स #आधर #हए #डलक #मतर #बल #जच #करएग #Bhopal #News
#समगर #परटल #स #डलट #ह #रह #लड़ल #बहन #कलकटर #न #लख #लटर #आगर #म #समगर #स #आधर #हए #डलक #मतर #बल #जच #करएग #Bhopal #News

Source link