समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन: पंजीयन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर, कलेक्टर की किसानों से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की अपील – Raisen News

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन:  पंजीयन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर, कलेक्टर की किसानों से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की अपील – Raisen News

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिए मप्र शासन द्वारा किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए किसान पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर निर्धारित है।

.

कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिले के धान उत्पादक किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 4 अक्टूबर तक पंजीयन कराने की अपील की गई है।

किसान भाई निर्धारित पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त मोबाइल एप, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, तहसील और जनपद कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र ग्राम पंचायत सुविधा केन्द्र लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते हैं।

#समरथन #मलय #पर #धन #उपरजन #पजयन #क #अतम #तरख #अकटबर #कलकटर #क #कसन #स #जलद #रजसटरशन #करन #क #अपल #Raisen #News
#समरथन #मलय #पर #धन #उपरजन #पजयन #क #अतम #तरख #अकटबर #कलकटर #क #कसन #स #जलद #रजसटरशन #करन #क #अपल #Raisen #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *