समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के महाराणा सांगा पर दिए बयान का विरोध किया। बुरहानपुर में राजपूत समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी को वोट न देने की बात करते हुए सांसद सुमन से माफी मांगने और पद से इस्तीफा देने की बात पर जोर दिया।
.
समाज के लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर सांसद का विरोध जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की।
अखिल भारत क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि वे पूरे देश में मुहीम, समाज का कोई भी व्यक्ति समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देगा। अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि राणा सांगा वीरों के वीर थे। उन्होंने देश की रक्षा की। सांसद रामजीलाल सुमन राजपूत समाज और देश से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें।
मराठा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चौधरी और महिला मंडल की प्रीतिसिंह राठौर ने कहा कि महाराणा सांगा सिर्फ राजपूत समाज के ही नहीं, बल्कि सर्व समाज के रक्षक और आदर्श थे। करणी सेना के रमेश सिंह ठाकुर ने राणा सांगा के बलिदान को प्रणाम किया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजपूत समाज ट्रस्ट, करणी सेना, महिला मंडल ने एडीएम वीर सिंह चौहान को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर ठाकुर अरविंद सिंह, हेमंत सिंह, प्रवीण सिंह, राजेश सिकरवार, धवल सिंह, दिलीप सिंह समेत कई समाज के लोग शामिल हुए।

समाजवादी पार्टी के सांसद ने राज्यसभा में महाराणा सांगा पर बयान दिया, जिसका विरोध हो रहा है।
सपा सांसद बोले- हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।
मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है। रामजी लाल ने ये बातें शुक्रवार को राज्यसभा में कहीं।
जानिए कौन हैं सपा सांसद सुमन
- रामजी लाल सुमन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं।
- 25 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र के बहरदोई गांव में जन्मे सुमन वर्तमान में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं।
- मात्र 26 साल की उम्र में जनता पार्टी के टिकट पर फिरोजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए।
- 1989 में जनता दल से फिरोजाबाद सीट जीती।
- 1991 में चंद्रशेखर सरकार में वे श्रम, कल्याण, महिला कल्याण और बाल विकास जैसे मंत्रालयों के केंद्रीय राज्य मंत्री रहे।
- 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन के बाद वे मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी बने और 1996 से लगातार सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद पर हैं।
- 1999 और 2004 में सपा के टिकट पर फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव जीते।
- 2014 में वे हाथरस सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।
- 2024 में सपा ने उन्हें राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया। वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं।
- रामजी लाल सुमन और मुलायम सिंह यादव के बीच गहरी राजनीतिक और व्यक्तिगत करीबी रही है। सुमन को मुलायम का विश्वासपात्र माना जाता है।
#समजवद #परट #क #वट #न #दन #दशभर #म #करग #अपल #बरहनपर #म #रजपत #समज #कलकटरट #पहच #ससद #रमजलल #समन #क #महरण #सग #पर #बयन #क #वरध #Burhanpur #News
#समजवद #परट #क #वट #न #दन #दशभर #म #करग #अपल #बरहनपर #म #रजपत #समज #कलकटरट #पहच #ससद #रमजलल #समन #क #महरण #सग #पर #बयन #क #वरध #Burhanpur #News
Source link