0

समाजसेवियों की भूंख हड़ताल खत्म: बोले- मांगे पूरी नहीं हुई तो विजयपुर में एसडीएम दफ्तर के पास बैठकर देंगे धरना – Sheopur News

जिले के ब्लॉक मुख्यालय पर दो दिन पहले समाजसेवियों की ओर से शुरू की गई भूख हड़ताल एसडीएम के आश्वासन के बाद बुधवार को समाप्त कर दी गई है। एसडीएम ने 4 मांगों को महीने भर के भीतर समाधान कराने का आश्वासन दिया है और नवीन अस्पताल भवन बनाने की मांग को वरिष्ठ

.

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर रखी थी भूख हड़ताल

विजयपुर नगर में समाजसेवियों की ओर से पिछले सोमवार को भूख हड़ताल शुरू की थी। उनकी पांच सूत्रीय मांगें थीं।

  • बस स्टेंड से सामुदायिक अस्पताल तक 11 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जाए।
  • सड़क किनारे से मीट मार्केट हटाया जाए।
  • सुनवई तिराहे से विजयपुर नगर बस स्टेंड तक सड़क पर हो रहा अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाए।
  • विजयपुर छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट का फिर से गठन किया जाए और सदस्यों के नाम बढ़ाए जाए।
  • इसके अलावा विजयपुर के जर्जर हाल अस्पताल भवन की जगह नया भवन बनाया जाए।

विजयपुर एसडीएम विनोद सिंह ने दिया आश्वासन

इन मांगों को लेकर विजयपुर एसडीएम विनोद सिंह ने आश्वास देते हुए कहा गया है कि सड़क किनारे के अस्थाई अतिक्रमण को 7 दिन में हटा दिया जाएगा। पक्के मकानों को तोड़ने का प्रकरण कोर्ट में होने की वजह से 15 दिन का वक्त लगेगा। इसके साथ ही मीट मार्केट का प्रावधान दिखाकर उसे दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय भी 15 दिन में किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के लिए जो प्रावधान हैं उनके हिसाब से उसका गठन भी किया जाएगा।

इन मांगों को पूरा करने के लिए समाजसेवियों ने प्रशासन को 15 दिन का आश्वासन दिया है और अस्पताल भवन का प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों के यहां भेजे जाने पर सहमति जताई है। समाजसेवियों ने यह भी कहा है कि मांगे पूरी नहीं हुई तो महीने भर बाद एसडीएम साहब के पास बैठकर धरना देंगे। इसे लेकर एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अगर ऐसा नहीं हो तो आप मेरे कार्यालय पर आकर बैठिएगा।

इस बारे में विजयपुर एसडीएम विनोद सिंह का कहना है कि, समाजसेवियों की भूख हड़ताल आज उन्होंने समाप्त कर दी है। उनकी सब की जायज मांगों को पूरा करेंगे। कुछ मांगों को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।

#समजसवय #क #भख #हडतल #खतम #बल #मग #पर #नह #हई #त #वजयपर #म #एसडएम #दफतर #क #पस #बठकर #दग #धरन #Sheopur #News
#समजसवय #क #भख #हडतल #खतम #बल #मग #पर #नह #हई #त #वजयपर #म #एसडएम #दफतर #क #पस #बठकर #दग #धरन #Sheopur #News

Source link