संत हिरदाराम नगर के समाजसेवी स्व. नारायणदास चोटवानी की पांचवीं पुण्यतिथि पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में मनाई गई। नगर निगम भवन के पास स्थित झूलेलाल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल और स्व. नारायणदास चोटवानी के चित्र पर माल्य
.
पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी ने बताया कि स्व. नारायणदास न केवल एक समाजसेवी बल्कि एक महान दानवीर भी थे। वे जरूरतमंद लोगों को कंबल, राशन और दवाइयां वितरित करने के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान करते थे। विशेष रूप से असहाय महिलाओं के लिए उन्होंने मासिक आर्थिक सहायता की व्यवस्था की थी, जिसके लिए उन्होंने एक विशेष पासबुक सिस्टम भी बनाया था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/3fce2b7c-21e3-4364-b31d-b704a5ffd606_1738855881955.jpg)
कार्यक्रम में पंचायत के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें महासचिव नंद दादलानी, उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी, कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी, सचिव मोहन मीरचंदानी और सहकोषाध्यक्ष माधव पारदासानी प्रमुख थे। इसके अलावा राऊ वाधवानी, घनश्याम लालवानी, ओम आसनानी, अशोक चोटवानी समेत कई समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
#समजसव #नरयणदस #क #5व #पणयतथ #सत #नगर #क #झललल #मदर #म #हआ #समरण #समरह #Bhopal #News
#समजसव #नरयणदस #क #5व #पणयतथ #सत #नगर #क #झललल #मदर #म #हआ #समरण #समरह #Bhopal #News
Source link