ग्वालियर में एक सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है। करीब 20 मिनट तक ताबड़तोड़ गोलियां चली। जिससे आसपास रहने वाले दहशत में आ गए। लोगों ने घरों में छुपकर जान बचाई। घटना सोमवार सुबह झांसी रोड स्थित सातऊ गांव की है।
.
घटना का पता चलने पर पुलिस स्पॉट पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए थे। घटना में किसी के घायल नहीं होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के सातऊ निवासी संग्राम सिंह गुर्जर पुत्र महेन्द्र सिंह गुर्जर किसान है। उसके मकान के बगल में ही कुछ सरकारी जमीन है। जिस पर उनका पुश्तैनी कब्जा है। रविवार रात को वह घर पर थे तभी पास ही में रहने वाला विजय सिंह आया और कहा कि यह जमीन उसकी है और वह इस जमीन से अपना कब्जा हटा ले। जब उसने कब्जा छोड़ने से इनकार किया तो आरोपी उसे धमकी देकर चले गए। इसके बाद सोमवार सुबह नौ बजे के करीब एक कार व बोलेरो जीप में विजय सिंह गुर्जर, जंडेल सिंह गुर्जर, अर्जुन सिंह गुर्जर, वीरेंद्र सिंह गुर्जर, भानू गुर्जर, भूपेन्द्र गुर्जर, गिरवर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सताऊ और प्रताप सिंह गुर्जर पुत्र पंचम सिंह निवासी पुरासानी वहां पहुंचे।
हथियारों से लैस थे हमलावर, गालियां देते हुए की फायरिंग सभी आरोपी हाथों में राइफल, कट्टे और लाठी व अन्य हथियार लिए हुए थे। आते ही आरोपियों ने गाली गलौज कर फायरिंग और पथराव करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
गोलीबारी के बाद गांव में दहशत बताया गया कि हमलावर करीब बीस मिनट तक वहां पर रहे और लगातार फायरिंग और पथराव किया। जिससे पीड़ित संग्राम सिंह के परिवार के साथ ही आस-पास के लोग भी दहशत में आ गए।
#सरकर #जमन #पर #कबज #क #लकर #फयरग #आध #दरजन #स #जयद #हमलवर #न #मनट #तक #चलई #गलय #Gwalior #News
#सरकर #जमन #पर #कबज #क #लकर #फयरग #आध #दरजन #स #जयद #हमलवर #न #मनट #तक #चलई #गलय #Gwalior #News
Source link