अलीराजपुर। सोरवा थाना अंतर्गत ग्राम फुलमाल में 25 वर्षीय स्टाफ नर्स ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। नर्स का शव उसके सरकारी मकान से बरामद किया गया है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
.
सूचना मिलने के बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग फुलमाल के स्टाफ ने नर्स को फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पहुंचने से पहले ही नर्स की मोत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस थाना प्रभारी दिलीप चंदेल का कहना हे कि जांच के बाद ही नर्स की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस के मुताबिक मृतका का नाम स्वाथी यादव निवासी मंडला है। वो फुलमाल मे स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ थी। उसनेअपने ही सरकारी क्वार्टर पर फांसी लगा ली। फिलहाल पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौंप दिया गया है जिसका अंतीम संस्कार गृह गाव मंडला मे आज किया जाएगा।
#सरकर #मकन #म #नरस #न #क #ससइड #नह #मल #ससइड #नट #मडल #क #रहन #वल #ह #यवत #alirajpur #News
#सरकर #मकन #म #नरस #न #क #ससइड #नह #मल #ससइड #नट #मडल #क #रहन #वल #ह #यवत #alirajpur #News
Source link