PIB ने 1 जून को फर्जी व्हाट्सऐप मैसेज के बारे में जानकारी ट्वीट की। साथ ही मैसेज के कंटेंट को दिखाने वाला एक छोटा वीडियो भी साझा किया। वीडियो से पता चलता है कि मैसेज यूज़र्स को गलत जानकारी देता है। इसमें लिखा है कि सरकार मुफ्त इंटरनेट दे रही है और यह ऑफर 29 जून तक Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। इसमें एक लिंक भी शामिल है, जो यूज़र को किसी वेबसाइट पर ले जाता है, जो यूज़र्स से उनकी निजी सबमिट करने के लिए कहता है। ध्यान रहे कि ऐसा करने से आपका यह सारा डेटा गलत हाथों में जा सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचे।
धोखाधड़ी से सावधान!#WhatsApp मैसेज में दावा किया गया है कि भारत सरकार 3 महीने के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान कर रही है।#PIBFactCheck: यह दावा व लिंक #फ़र्ज़ी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है। ऐसे फ़र्ज़ी वेबसाइट से सतर्क रहें। pic.twitter.com/08iUNUbEOM
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 1, 2021
इस तरह के फेक मैसेज अकसर वायरल होते रहते हैं। अप्रैल में, एक मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें WhatsApp Pink लाने का दावा किया गया था, जो हैकर्स को यूज़र्स का डेटा हासिल करने और प्रभावित यूज़र्स के फोन का एक्सेस प्राप्त करने की अनुमति दे सकता था। PIB ने भी पिछले हफ्ते ही एक और फेक मैसेज की जानकारी दी थी, जिसमें यह झूठा दावा किया गया था कि व्हाट्सऐप पर सरकार की नज़र है और यदि आपके चैट में लाल टिक दिखाई दिया, तो आपके ऊपर कार्यवाई हो सकती है।
फर्जी मैसेज को ज्यादा फैलने से रोकने के लिए WhatsApp में उस मैसेज के ऊपर ‘forwarded many times’ यानी ‘कई बार फॉरवर्ड किए गए’ लेबल लिखा आता है, लेकिन फिर भी यह लोगों को मैसेज को फैलाने से नहीं रोक पाता।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#सरकर #महन #क #लए #द #रह #ह #फर #इटरनट #WhatsApp #क #इस #फक #मसज #स #सवधन
2021-06-03 15:27:50
[source_url_encoded