सरदारपुर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 2018-19 से 2023-24 के बीच 122 लाख रुपए की संदिग्ध हेराफेरी का मामला सामने आया है। यह राशि शिक्षकों के वेतन, मानदेय और गरीब बच्चों की छात्रवृत्ति की थी, जिसे अपने रिश्तेदारों और खुद के खातों में ट्रांसफर कर
.
धार कलेक्टर ने 9 दिसंबर 2024 को दोषी अधिकारियों और हेराफेरी करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे, लेकिन जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
दो महीने बाद भी FIR दर्ज न होने पर मंगलवार को सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा। उन्होंने दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। अंदेशा जताया कि कागजातों में हेरफेर कर दोषी अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि विधायक ने इस मुद्दे को मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में भी उठाया था।
#सरदरपर #म #लख #क #हरफर #क #ममल #द #मह #बद #भ #आरप #अधकरय #पर #FIR #नह #वधयक #न #परमख #सचव #क #लख #पतर #Dhar #News
#सरदरपर #म #लख #क #हरफर #क #ममल #द #मह #बद #भ #आरप #अधकरय #पर #FIR #नह #वधयक #न #परमख #सचव #क #लख #पतर #Dhar #News
Source link