0

सरपंच और पार्षद पर हमला करने का मामला: आरोपी आदतन अपराधी है दोनों आरोपी; एक साल पहले भी कर चुके मारपीट – Morena News

दोनों आराेपियों ने एक साल पहले तेज सिंह सिकरवार पर हमला किया था।

मुरैना के जौरा कस्बे की सिकरवार कॉलोनी में बुधवार देर रात पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में एक पक्ष द्वारा फायरिंग किए जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार हमला करने वाले दोनों आरोपी आदतन अपराधी है

.

बता दें कि, सिकरौदा गांव के सरपंच तेज सिंह सिकरवार, उनके भाई रविंद्र सिंह सिकरवार और उनकी भाभी रेनू सिकरवार, सिकरवार कॉलोनी में रहते हैं। उनके ठीक सामने खिड़ौरा गांव के शैलू सिकरवार और गुड्डू सिकरवार का परिवार रहता है।

बुधवार रात, तेज सिंह सिकरवार कार से घर आ रहा था। इस दौरान शैलू और गुड्डू सिकरवार ने उनकी कार को रोक लिया और झांकने लगे। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हाथापाई और फायरिंग तक पहुंच गई। हमला करने वाले दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। उन पर 2023 में मारपीट का केस दर्ज है।

यह था मामला

जौरा कस्बा निवासी पप्पू पिता जुग्गीलाल शिवहरे (45) की दगरा रोड पर शिवहरे स्टील फर्नीचर‌ के नाम से दुकान है। 25 मई 2023 को शाम 6 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी समय शैलू सिकरवार और रिंकु सिकरवार, निवासी संजय नगर, अपने दो साथियों के साथ आए और एसी का स्टेबलाइजर​​​​​​ बदलने की बात कही।

पप्पू ने कहा कि यह स्टेबलाइजर उन्होंने उसकी दुकान से नहीं खरीदा हैं, इसलिए इसे नहीं बदला जा सकता। इस बात पर दोनों लोग नाराज हो गए और दोनों ने दूकानदार के साथ मारपीट कर दी, जिससे उसे कई जगह चोट आई थी। इसके बाद आराेपी अपना पूराना स्टेबलाइजर वहीं छोड़कर जबरन नया ले गए। अपने साथ हुई मारपीट और लूट के बाद पप्पू शिवहरे जौरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले में जौरा टीआई उदयभान सिंह यादव ने बताया-

शैलू और रिंकू दोनों दबंग हैं। इन पर पहले भी मारपीट करने का मामला दर्ज है। हालांकि गुंडा लिस्ट में उनके नाम शामिल नहीं हैं।

QuoteImage

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmorena%2Fnews%2Fcase-of-attack-on-sarpanch-and-his-sister-in-law-councilor-134187734.html
#सरपच #और #परषद #पर #हमल #करन #क #ममल #आरप #आदतन #अपरध #ह #दन #आरप #एक #सल #पहल #भ #कर #चक #मरपट #Morena #News