इंदौर. सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के प्रयास तेज हो गए हैं। कंसल्टेंट कंपनी ने 22.5 किमी क्षेत्र का सर्वे पूरा कर लिया है। इसकी रिपोर्ट जल्द पेश की जाएगी। रविवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नदी के घाट का दौरा किया और इस दौरान नदी में नाव चलाने के साथ गणगौर व कृष्णपुरा घाट के जीर्णोद्धार की घोषणा की। नदी के शुद्धिकरण के साथ स्टॉप डेम, पाथवे और गार्डन का भी विकास होगा। अब पत्रिका की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है।
कान्ह व सरस्वती नदी के शुद्धिकरण व आसपास के क्षेत्र के विकास को लेकर फिजिबिलिटी सर्वे मेहता एंड एसोसिएट कंपनी कर रही है। तेजपुर गड़बड़ी, राजीव गांधी चौराहा स्थित नहर भंडार से कृष्णपुरा तक सरस्वती नदी और तीन इमली से छावनी होते हुए कृष्णपुरा और यहां से कबीटखेड़ी तक जाने वाली नदी का ड्रोन के साथ 22.5 किमी नदी मार्ग का भौतिक सर्वे किया जा चुका है। रविवार को महापौर भार्गव, जलकार्य समिति प्रभारी बबलू शर्मा और नगर निगम के अफसरों ने सरस्वती नदी का दौरा किया।
Source link
#सरसवत #नद #म #चलग #नव #गणगर #व #कषणपर #घट #क #हग #जरणदधर #Patrika #News
https://www.patrika.com/news-bulletin/boats-will-run-in-saraswati-river-gangaur-and-krishnapura-ghats-will-be-renovated-19480137