विद्या भारती मालवा के मार्गदर्शन में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पालदा में बसंत पंचमी पर 3 फरवरी को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “चलो जलाएं दीप वहां – जहां अभी भी अंधेरा है” की भावना से प्रेरित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वनांचल क्षेत्
.
विद्यालय की प्राचार्य रीता जैन के अनुसार, कार्यक्रम में सरस्वती पूजन और हवन का विशेष आयोजन किया गया।
नए कक्ष के लिए भूमिपूजन
पंडित इंदर सिंह सिसौदिया ने संगीतमय वातावरण में हवन कराया, जिसमें विद्यालय समिति के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य संगीता आप्टे, अभिभावक, छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि यह रही कि सांसद निधि से प्राप्त राशि से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमि पूजन भी संपन्न हुआ। यह नया कक्ष विद्यालय की शैक्षणिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने में सहायक होगा।
हवन में हिस्सा लेते बच्चे
सरस्वती पूजन करतीं प्राचार्य रीता जैन
#सरसवत #शश #वदय #मदर #पलद #इदर #म #बसत #पचम #महतसव #सरसवत #पजन #क #सथ #ह #कय #ससद #नध #स #बनन #वल #ककष #क #भम #पजन #Indore #News
#सरसवत #शश #वदय #मदर #पलद #इदर #म #बसत #पचम #महतसव #सरसवत #पजन #क #सथ #ह #कय #ससद #नध #स #बनन #वल #ककष #क #भम #पजन #Indore #News
Source link