0

सरेराह अधेड़ ने कर दी युवक की पिटाई: लग गया जाम; जबलपुर का VIDEO, लोग कहते रहे ‘ओर मार-मार…’ – Jabalpur News

जबलपुर के लार्ड गंज थाना क्षेत्र के जवाहरगंज में मंगलवार शाम एक सड़क विवाद के चलते एक अधेड़ ने बाइक सवार युवक की सरेराह जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

.

घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है, जब बाबूलाल नामक एक अधेड़ व्यक्ति पैदल जा रहे थे और एक बाइक सवार युवक ने उन्हें मामूली सी टक्कर दे दी। इस बात से बाबूलाल इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने बाइक सवार युवक को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया।

जवाहरगंज में सड़क विवाद के चलते एक अधेड़ ने बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी।

सड़क पर जाम गया

मारपीट के दौरान सड़क पर जाम लग गया और आसपास के लोग इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए। कुछ स्थानीय लोग बाबूलाल को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं रुके और युवक को पीटते रहे। इसी बीच, कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि “और मारो, इसको।”

शिकायत दर्ज नहीं हुई

घटना की सूचना मिलने पर लार्ड गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया। पुलिस ने बाइक सवार युवक से बाबूलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा, लेकिन युवक ने रिपोर्ट नहीं की। इसके बाद दोनों लोग अपने-अपने रास्ते चले गए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fa-middle-aged-man-beat-up-a-young-man-in-public-134218830.html
#सररह #अधड #न #कर #द #यवक #क #पटई #लग #गय #जम #जबलपर #क #VIDEO #लग #कहत #रह #ओर #मरमर.. #Jabalpur #News