0

सरेराह नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार: बोला- 5 दिन में 5 छात्राओं को किया बैड टच; सीसीटीवी से पकड़ाया – Bhopal News

भोपाल में दिनदहाड़े नाबालिग छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 15 साल की नाबालिग छात्रा ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ कटारा हिल्स थाने में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद बुधवार को आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

.

पूछताछ में उसने बीते 15 दिन में पांच नाबालिगों से अश्लील हरकतें करने की बात स्वीकार की है। हालांकि पुलिस के पास केवल एक ही पीड़िता अब तक पहुंची है। आरोपी होटल कारोबारी का भाई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी बृजेंद्र निगम ने बताया

15 दिन पहले बैड टच की शिकायत लेकर आई नाबालिग छात्रा ने बताया था कि एक स्कूटर सवार उसे बेड टच करके भाग गया। 15 दिन में पुलिस के पास बेड टच की 5 शिकायतें आईं। लगातार आईं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे।

QuoteImage

इसमें एक स्कूटर सवार दिखाई दिखा, जिसकी पहचान प्रवीण गौतम निवासी बाग मुगालिया के रूप में हुई। राउंडअप करने के बाद उसकी पहचान पीड़ित छात्रा से करवाई। अब पुलिस उसका पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है। बुधवार की शाम को आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fthe-person-who-molested-minor-girls-in-public-was-arrested-134462767.html
#सररह #नबलग #छतरओ #स #छड़छड़ #करन #वल #गरफतर #बल #दन #म #छतरओ #क #कय #बड #टच #ससटव #स #पकड़य #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/the-person-who-molested-minor-girls-in-public-was-arrested-134462767.html