0

सरोजिनी नायडू कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार: डॉ. दीप्ति बोली, छात्राओं को जल्द मिलेगा गेटकीपर्स प्रशिक्षण – Bhopal News

सरोजिनी नायडू शासकीय स्नात्तकोत्तर महिला महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही कॉलेज में छात्राओं के लिए गेटकीपर्स प्रशिक्षण कार

.

इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. संतोष रालावानिया ने विषय का प्रवर्तन किया। सेमिनार में मानसिक स्वास्थ्य की बुनियादी अवधारणाओं पर चर्चा की गई। जय प्रकाश चिकित्सालय के मनकक्ष द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी गई। टेलीमानस और मनहित एप के बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा की गई।

चिकित्सा मनोवैज्ञानिक राहुल शर्मा और डॉ मनोज गौर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। आत्महत्या रोकथाम अभियान ‘मित्रम’ पर विशेष जोर दिया गया।

कॉलेज प्रशासन का विशेष ध्यान छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर है। इसके लिए टेलीमानस की 24×7 सेवा (14416 और 18008814416) और मनहित एप को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाएगा। इससे छात्राएं अपनी भावनात्मक समस्याओं की स्क्रीनिंग कर सकेंगी और जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता प्राप्त कर सकेंगी।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fseminar-on-mental-health-at-sarojini-naidu-college-134496639.html
#सरजन #नयड #कलज #म #मनसक #सवसथय #पर #समनर #ड #दपत #बल #छतरओ #क #जलद #मलग #गटकपरस #परशकषण #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/seminar-on-mental-health-at-sarojini-naidu-college-134496639.html