0

सर्दी के कारण फल-सब्जी के भाव गिरे, मटर अभी भी महंगी – Gwalior News

तापमान गिरने का असर फल और सब्जी पर दिखाई देने लगा है। इन दिनों फलों में अमरूद, केले और पपीता के भाव गिर गए हैं। ऐसे ही कुछ सब्जियां दो सप्ताह पहले की तुलना में इन दिनों आधे दाम पर बिक रही है। इसका एक कारण मांग कम और उत्पादन अधिक होना भी है। मटर के भा

.

थोक फल विक्रेता श्याम राजौरे ने कहा कि तापमान गिरने का सर्वाधिक असर अमरूद पर हुआ है। पिछले सप्ताह यह थोक में 20 से 23 रुपए किलो तक चल रहा था पर अब इसके भाव घटकर 8 से 10 रुपए किलो तक आ गए हैं। मांग भी पहले से आधी रह गई है। ऐसे ही पपीता थोक में 20 रुपए किलो के आसपास चल रहा था।

इसका रेट घटकर इन दिनों 12 से 15 रुपए के बीच आ गया है। तेज सर्दी के कारण स्वाद में भी अंतर आया है। सर्दी के कारण केलों की मांग भी पहले की तुलना में आधी रह गई है। इन दिनों 15 से 17 रुपए किलो तक केले थोक में बिक रहे हैं जबकि 4-5 दिन पहले तक भाव 20 रुपए से ज्यादा था। राजौरे ने कहा कि फुटकर में भाव गिरे हैं पर थोक की तुलना में कम।

न्यू ईयर पर गुलाब के दामों में उछाल

फूलों के भाव एक दिन पहले की तुलना में साल के पहले दिन कुछ ज्यादा रहे। ऐसा पहले दिन मंदिरों में पूजा पाठ अधिक होने की परंपरा से हुआ। फूल विक्रेता मदन मोहन कुशवाह ने कहा कि बुधवार को गुलाब के भाव सबसे ज्यादा बढ़े। यह 100 रुपए किलो तक बिका, एक दिन पहले भाव 50 से 60 रुपए तक थे। इंग्लिश गुलाब का 12 का बंडल बुधवार को 40 रुपए का बिका।

#सरद #क #करण #फलसबज #क #भव #गर #मटर #अभ #भ #महग #Gwalior #News
#सरद #क #करण #फलसबज #क #भव #गर #मटर #अभ #भ #महग #Gwalior #News

Source link