एमके पोंडा कॉलेज के छात्रों ने रैन बसेरों में बांटे कंबल और वस्त्र।
भोपाल के एमके पोंडा कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट की एनएसएस इकाई ने मानवता की मिसाल पेश की है। कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंदों की मदद के लिए छात्रों ने कंबल और वस्त्र वितरण का विशेष अभियान चलाया। इस नेक पहल के लिए कॉलेज के सभी सदस्यों ने आर्थिक सहयोग
.
रेड रोज के चेयरमैन सुमित पोंडा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सबसे पहले कॉलेज के हेल्पिंग स्टाफ को कंबल वितरित कर अभियान की शुरुआत की।
सुमित पोंडा द्वारा कंबल वितरण किया गया।
एनएसएस ऑफिसर प्रो. अनुराग भरत के नेतृत्व में स्वयंसेवकों की टीम ने देर रात हमीदिया हॉस्पिटल, एम्स हॉस्पिटल के रैन बसेरों और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में जाकर जरूरतमंद लोगों को कंबल और वस्त्र वितरित किए।
स्वयंसेवक वस्त्र वितरित करते हुए।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कल्पना टेवरे ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज के लिए एक उत्कृष्ट प्रयास है। चेयरमैन सुमित पोंडा ने भी छात्रों को भविष्य में ऐसे सामाजिक कार्यों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान से न केवल जरूरतमंद लोगों को राहत मिली, बल्कि छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत हुई।
#सरद #म #गरब #क #मदद #क #आग #आए #एनएसएस #सवयसवक #भपल #क #एमक #पड #कलज #क #छतर #न #रन #बसर #म #बट #कबल #और #वसतर #Bhopal #News
#सरद #म #गरब #क #मदद #क #आग #आए #एनएसएस #सवयसवक #भपल #क #एमक #पड #कलज #क #छतर #न #रन #बसर #म #बट #कबल #और #वसतर #Bhopal #News
Source link