0

सर्द हवाओं ने डाला डेरा: 4 डिग्री कम हुआ दिन का तापमान, रात के तापमान में हुई वृद्धि – shajapur (MP) News

शाजापुर जिले में कड़ाके की सर्दी पर कुछ ब्रेक भले लगा हो, लेकिन रविवार सुबह से मौसम ने यू-टर्न लिया और सर्द हवाओं की वजह से दिन का तापमान 4 डिग्री कम हुआ। वहीं रात का तापमान एक डिग्री बढ़ा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 25 से 28 दिसंबर के बीच में सी

.

मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सुबह सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। दिन में सर्द हवाओं की वजह से दिन का तापमान 30.6 डिग्री से घटकर 26.7 डिग्री पहुंच गया। जबकि रात का तापमान 11.2 से 12.2 डिग्री पहुंच गया।

मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि आगामी दिनों में भी तापमान ऐसा ही बना रहेगा और आसमान पर बादल भी छाएंगे। इसके बाद 25 से 28 दिसंबर को मावठे की बारिश की संभावना है।

#सरद #हवओ #न #डल #डर #डगर #कम #हआ #दन #क #तपमन #रत #क #तपमन #म #हई #वदध #shajapur #News
#सरद #हवओ #न #डल #डर #डगर #कम #हआ #दन #क #तपमन #रत #क #तपमन #म #हई #वदध #shajapur #News

Source link