शाजापुर जिले में कड़ाके की सर्दी पर कुछ ब्रेक भले लगा हो, लेकिन रविवार सुबह से मौसम ने यू-टर्न लिया और सर्द हवाओं की वजह से दिन का तापमान 4 डिग्री कम हुआ। वहीं रात का तापमान एक डिग्री बढ़ा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 25 से 28 दिसंबर के बीच में सी
.
मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सुबह सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। दिन में सर्द हवाओं की वजह से दिन का तापमान 30.6 डिग्री से घटकर 26.7 डिग्री पहुंच गया। जबकि रात का तापमान 11.2 से 12.2 डिग्री पहुंच गया।
मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि आगामी दिनों में भी तापमान ऐसा ही बना रहेगा और आसमान पर बादल भी छाएंगे। इसके बाद 25 से 28 दिसंबर को मावठे की बारिश की संभावना है।
#सरद #हवओ #न #डल #डर #डगर #कम #हआ #दन #क #तपमन #रत #क #तपमन #म #हई #वदध #shajapur #News
#सरद #हवओ #न #डल #डर #डगर #कम #हआ #दन #क #तपमन #रत #क #तपमन #म #हई #वदध #shajapur #News
Source link