उज्जैन में पिछले दो दिन से सर्द हवा ने ठंड बढ़ा दी है। वहीं रविवार सुबह वेधशाला में दर्ज रात का तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया है। सुबह धूप निकलने के बाद भी सर्द हवा चलने से ठंड का अहसास हो रहा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान दिन के तापमान में चार डिग्री
.
दिसंबर का महीना शुरू होते ही ठंड ने भी रफ्तार पकड़ ली है। उत्तरी हवाओं ने लोगों को कपकपाने वाली ठंड का अहसास करा दिया हैं। हालत यह है कि दिन में भी सूरज की तेज धूप के बाद भी हवा चलने से ठंड के कारण गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा हैं।
शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि
हवा उत्तर की ओर से आ रही है, इससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। सर्द हवाओं की वजह से दिन का तापमान भी औसत सामान्य तापमान से नीचे जा सकता है। उत्तरी दिशा की तरफ से आने वाली सर्द हवा की वजह से आने वाले दिनों में तेज ठंड असर ज्यादा रहेगा।
उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सर्द हो गया है।
#सरद #हव #स #कपकपय #उजजन #रत #क #पर #डगर #पहच #एक #सपतह #म #दन #क #तपमन #म #डगर #गरवट #Ujjain #News
#सरद #हव #स #कपकपय #उजजन #रत #क #पर #डगर #पहच #एक #सपतह #म #दन #क #तपमन #म #डगर #गरवट #Ujjain #News
Source link