0

सर्राफा व्यापारी से ठगी, ग्राहक बनकर आए थे बदमाश: मुरैना में बातों में उलझाकर  दो सोने की बालियों के पैकेट चोरी किए – Morena News

मुरैना के सर्राफा बाजार में दो ठगों ने एक सोना चांदी व्यापारी के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान पर दुकानदार के पिता बैठे थे। दोनों ठग ग्राहक बनकर आए, उन्होंने सोने की बालियों की मांग की। एक ठग व्यापारी को बातों में उलझाए रहा और दूसरे ने चोरी

.

बता दें कि मुरैना के सर्राफा बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास सोना चांदी व्यापारी राजीव अग्रवाल की दुकान है। हमेशा दुकान पर वहीं बैठा करते थे। लेकिन 12 नवंबर 2024 को वे शहर से थे। उस समय दुकान पर उनके बुजुर्ग पिता दिनेश चंद्र बैठे थे। दोपहर 12 बजे दो ठग ग्राहक बनकर आए। वे अपने सिर पर टोपी पहने थे।

व्यापारी राजीव अग्रवाल।

बातों में उलझाकर चोरी की एक ठग दुकान के बाहर खड़ा रहा। दूसरा ठग अंदर आया और उनके पिता से बोला कि उन्हें चांदी का ताबीज चाहिए। उनके पिता दिनेश चंद्र ने ताबीज निकाल कर उसे दे दिया। बदले में उस ठग ने उनके पिता को 500 रूपए का नोट दिया। उनके पिता ने 150 रुपए काटकर 350 रुपए वापस कर दिए। उसके बाद ठग बोला कि क्या उनके पास सोने की बालियां हैं। उनके पिता ने तत्काल कहा कि हां हैं।

ठग ने जब दिखाने की मांग की तो उनके पिता ने तत्काल तिजोरी खोलकर सोने की बालियों का डिब्बा निकाल लिया, तब तक दूसरा ठग जो दुकान के बाहर खड़ा था, अंदर आ गया। पहले वाला ठग व्यापारी दिनेश चंद्र को बातों में उलझाए रहा तब तक दूसरे ठगने बालियों के दो पैकेट, दो बार में चुरा लिए। उसके बाद दोनों ठग वहां से चले गए।

पिता दिनेश चंद्र।

पिता दिनेश चंद्र।

चार दिन बाद लगा घटना का पता आज (शनिवार) दोपहर 1 बजे के लगभग एक ग्राहक उनकी दुकान में आया। दुकान पर राजीव अग्रवाल बैठे थे। उसने उनसे सोने की बालियों की मांग की, जब राजीव अग्रवाल ने सोने की बोलियों का डिब्बा निकाला तो उसमें से दो पैकेट गायब थे।

उन्होंने अपने पिता से पूछा तो पिता ने बताया कि 12 नवंबर को जब तुम बाहर गए थे तब दो लोग आए थे। उनको दिखाने के लिए बालियों का डिब्बा निकाला था। इस पर पुत्र राजीव अग्रवाल ने उस तारीख के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो पूरा मामला सामने आ गया। तत्काल व्यापारी राजीव अग्रवाल ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर ठगी की वारदात के बारे में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की जा रही है।

एक ठग

एक ठग

देखिए, ठगों के चेहरे…

दूसरा ठग

दूसरा ठग

इस तरह हाथ में छिपाए बालियों का पैकेट…

ठग हाथ में बालियों का पैकेट छिपा कर चुराता हुआ।

ठग हाथ में बालियों का पैकेट छिपा कर चुराता हुआ।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmorena%2Fnews%2Fbullion-trader-duped-in-morena-133969509.html
#सररफ #वयपर #स #ठग #गरहक #बनकर #आए #थ #बदमश #मरन #म #बत #म #उलझकर #द #सन #क #बलय #क #पकट #चर #कए #Morena #News