राजधानी भोपाल के 40 से ज्यादा इलाकों में गुरुवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
.
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें सर्वधर्म, बर्रई, राहुल नगर, आकृति ईको सिटी, आनंद नगर, सूरज नगर, पंचशील नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक वाल्मी, यशोदा विहार, श्रीकृष्णा फ्रेंड्स कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी सी और डी सेक्टर, कटारा, सिल्वर स्टेट, स्प्रिंग वैली, बरखेड़ीकलां, बिसनखेड़ी, सर्वधर्म ए-बी सेक्टर, दामखेड़ा, सांई हिल्स एवं आसपास।
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रेतघाट, चार बत्ती चौराहा, नदीम पार्क, इतवारा, भोईपुरा, पुल पातरा, इस्लामपुरा, आनंद नगर, राजीव गांधी कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक तुलसी परिसर, सूरज नगर, आराधना नगर एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक मद्रासी बस्ती, पंचशील नगर, राहुल नगर एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बर्रई, कस्तूरी विहार, बागली, पॉम विष्ठा कॉलोनी, मक्सी, रापड़िया, आकृति ईको सिटी एवं आसपास के इलाके।
#सरवधरम #बररईरहल #नगर #म #कल #बजल #कटत #भपल #क #इलक #म #असर #आकत #ईक #सटआनद #नगर #म #भ #सपलई #नह #Bhopal #News
#सरवधरम #बररईरहल #नगर #म #कल #बजल #कटत #भपल #क #इलक #म #असर #आकत #ईक #सटआनद #नगर #म #भ #सपलई #नह #Bhopal #News
Source link