गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के डी सेक्टर स्थित पान मसाला और गुटखा बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में आयकर विभाग के सर्वे में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। आयकर विभाग की टीम की जांच में अभी तक दोनों फैक्ट्रियों में 450 करोड़ रुपए से अधिक के क
.
आयकर विभाग की टीम ने अभी फैक्ट्रियों के संचालक, अकाउंटेंट और मैनेजर के बयान दर्ज किए हैं। टीम ने 11 मार्च को गोविंदपुरा में चल रही पान मसाला और गुटखा फैक्ट्रियों पर सर्च की थी। आयकर विभाग की टीम को देखकर फैक्ट्रियों से मजदूर और मैनेजर भाग गए थे। दोनों ही फैक्ट्रियों में नामचीन ब्रांड के गुटखे तैयार किए जाते हैं। सर्च अभी भी जारी है। इसकी वजह यहां मिला भारी मात्रा में स्टॉक है। कच्चे माल में सुपारी, तंबाकू के अलावा पान मसाला बनाने में उपयोग आने वाली अन्य सामग्री है।
टीम को यहां मिले कच्चे और तैयार माल का कोई हिसाब कागजों में नहीं मिला है। टीम को आशंका है कि फैक्ट्री संचालक करोड़ों की टैक्स चोरी कर रहा था।
मशीन में दर्ज संख्या से जानेंगे, कितना प्रोडक्शन हुआ जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ही फैक्ट्रियों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। इसके अलावा यहां से निकलने वाले तैयार माल के सप्लाई का भी कोई रिकॉर्ड नहीं रखा गया है। जानकारी के मुताबिक यहां से तैयार पान मसाला और गुटखे की सप्लाई मप्र के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी है।
दोनों ही फैक्ट्रियों में 24 घंटे काम किया जाता है। कर्मचारियों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी, ताकि यहां तैयार होने वाले पान मसाला और गुटखे की जानकारी बाहर आ सके। आयकर विभाग की टीम यहां लगाई गई पाउच मशीनों और इसमें दर्ज संख्या के आधार पर भी तैयार किए जाने वाले पान मसाला और गुटखा पाउच की गणना कर रही है, जिससे यहां होने वाले उत्पादन का पता लगाया जा सके।
#सरव #म #करड़ #क #टकस #चर #क #खलस #करड़ #रपए #क #कचच #और #तयर #मल #क #हसब #खगल #रह #आयकर #क #टम #Bhopal #News
#सरव #म #करड़ #क #टकस #चर #क #खलस #करड़ #रपए #क #कचच #और #तयर #मल #क #हसब #खगल #रह #आयकर #क #टम #Bhopal #News
Source link