विजयासन देवी धाम के पास दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
सीहोर जिले के रहटी के पास स्थित सलकनपुर में मां विजयासन देवी धाम के पास आज सुबह 12 से ज्यादा दुकानों में अचानक आग लग गई। घटना सुबह 8.30 बजे की है। पिछले ढाई घंटों से आग बुझाने की कोशिश जारी है।
.
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण दुकानों के बाहर पड़ा कचरा और शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि सभी दुकानें जलकर राख हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम और थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस बल की मौजूदगी में राहत टीम ने टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने बताया कि 12 दुकानों में आग लगने की सूचना मिली है। क्षेत्र के एसडीओपी रवि शर्मा ने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है। एसपी दीपक शुक्ला के अनुसार रेस्क्यू टीम को पूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है। कई दुकानों का आग बुझ भी गई है।
अभी तक दुकानों में हुए नुकसान का सही आकलन नहीं हो पाया है। प्रशासन द्वारा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।
तस्वीरों में देखें हालात…

लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsehore%2Fnews%2Ffire-broke-out-in-the-shops-of-salkanpur-dham-134630926.html
#सलकनपर #धम #क #दकन #म #लग #आग #मदर #क #पस #दकन #जलकर #रख #ढई #घट #स #बझन #क #कशश #जर #Sehore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sehore/news/fire-broke-out-in-the-shops-of-salkanpur-dham-134630926.html