32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हनी सिंह ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया है कि सलमान खान फिल्म किसी का भाई किसी की जान के एक गाने में रैप चाहते थे। इसके लिए उन्होंने हनी सिंह को अप्रोच किया था। एक्टर यह भी चाहते थे कि हनी सिंह उस गाने में फीचर करें। सलमान की इस डिमांड पर हनी सिंह ने सिर्फ 30 मिनट में ही रैप तैयार कर दिया था। साथ ही गाने में दिखाई दिए थे।
डॉक्यूमेंट्री में हनी को यह कहते हुए देखा गया- सलमान खान ने मुझे ‘लेट्स डांस छोटू मोटू’ गाना भेजा है। यह गाना बन चुका था और वह चाहते हैं कि मैं इसमें रैप करुं। वह अगले दो दिनों में इस गाने की शूटिंग कर रहे हैं। मुझे यह गाना गाने का मौका मिला है। उन्होंने मुझसे यह भी पूछा कि क्या मैं इस गाने में रैप करना चाहता हूं।
रैप के लिए सलमान की पहली पसंद हनी सिंह थे
डॉक्यूमेंट्री में सलमान खान भी दिखाई दिए। उन्होंने यह भी बताया कि रैप के लिए उन्होंने हनी सिंह को क्यों चुना। इस बारे में उन्होंने कहा- मैं हैदराबाद में भाईजान की शूटिंग कर रहा था और मेरे मन में यह विचार आया, इसलिए मैंने इसे हनी को दिया। वह स्टूडियो गए और आधे घंटे में उन्होंने रैप पूरा कर लिया। फिर मैंने हनी से रिक्वेस्ट की कि वे हमारे साथ गाने में शामिल हों। यह बच्चों के लिए वाकई एक बेहतरीन गाना है।
बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं थी सलमान की फिल्म
बताते चलें, फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, शहनाज गिल जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित नहीं हो पाई थी।
Source link
#सलमन #क #रकवसट #पर #हन #सह #न #बनय #थ #रप #इस #बनन #म #लग #सरफ #मनट #एकटर #सगर #क #गन #म #फचर #करन #चहत #थ
2024-12-23 00:30:19
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fhoney-singh-made-a-rap-on-salmans-request-134164849.html