मुंबई17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में रहते हैं।
सलमान खान के घर बुलेट प्रूफ दीवार बनाई गई है। पिछले साल अप्रैल में सलमान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में लॉरेंस गैंग से जुड़े बदमाशों ने फायरिंग की थी। तब सलमान के घर सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। अब उनकी बालकनी और खिड़कियों को बुलेट प्रूफ किया गया है।
सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में बीते कुछ समय से रेनोवेशन का काम चल रहा था। अब अपार्टमेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी बालकनी और खिड़कियां बुलेट प्रूफ ग्लास के साथ नजर आ रही हैं। NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सलमान का सिक्योरिटी सिस्टम हाईटेक कर दिया गया है। घर के चारों तरफ हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में 1BHK में रहते हैं, जबकि उनके पेरेंट्स इस अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर में रहते हैं।
सलमान खान इसी बालकनी से अपने फैंस का अभिवादन करने आते हैं।
14 अप्रैल को बालकनी के पास वाली दीवार पर हुई थी फायरिंग
8 महीने पहले 14 अप्रैल को सुबह करीब 5 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायरिंग हुई थी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करने वालों को कैप्चर किया गया था। फायरिंग उसी दीवार में हुई, जिससे थोड़ी ही दूरी पर सलमान की बालकनी है, जहां वो फैंस से मिलने आते हैं।
फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक लाइव बुलेट मिली थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी।
CCTV फुटेज में घटनास्थल से भागते हुए बाइक सवार।
12 अक्टूर को हुई थी सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या
सलमान खान के सबसे करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूर, 2024 को हत्या कर दी गई थी। वहीं, लॉरेंस गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद से ही सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तगड़ी सिक्योरिटी तैनात कर दी गई। तभी से किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने की परमिशन नहीं है।
सलमान को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी। बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद Y प्लस सिक्योरिटी में एक लेयर और बढ़ाई गई।
धमकी के बाद सलमान को मिली Y+ सिक्योरिटी 2023 में लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।
—————–
सलमान खान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..
बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान को मारने की साजिश थी:शूटर ने पुलिस को बताया- एक्टर की सिक्योरिटी टाइट होने पर प्लान बदल दिया
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया है कि सलमान खान उनकी हिटलिस्ट में थे। पूरी खबर पढ़ें..
2. सलमान खान@59, 85 फिल्में, 74 अवॉर्ड:सोशल वर्क में अव्वल, लेकिन विवादों में जिंदगी, जानिए कैसे शिकार केस में चश्मदीद अड़े
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज 59 साल के हो चुके हैं। 3 दशकों से ज्यादा के एक्टिंग करियर में सलमान ने 85 फिल्में कीं, 74 अवॉर्ड जीते। वो चैरिटी में भी अव्वल हैं, इसके बावजूद सलमान की जिंदगी विवादों नाम रही और उन्हें बैड बॉय का तमगा दिया गया। पूरी खबर पढ़ें..
Source link
#सलमन #क #घर #बलट #परफ #दवर #बनई #गई #हई #रजलयशन #कमर #भ #लगए #पछल #सल #अपरल #म #लरस #गग #न #फयरग #क #थ
2025-01-07 07:58:39
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsecurity-of-salman-khans-galaxy-apartment-increased-balxony-covered-with-bulletproof-glass-134252098.html