0

सलमान खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे कई सेलिब्रिटी: भाईजान ने स्वैग में मारी एंट्री, एक्स और रूमर्ड गर्लफ्रेंड संगीता-यूलिया भी आईं नजर

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान आज अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर बीती रात बहन अर्पिता खान शर्मा ने पार्टी दी, जिसमें सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी और एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सलमान खान के जन्मदिन की कुछ खास तस्वीरें

अपनी बर्थडे पार्टी में एंट्री करते हुए सलमान खान।

अपनी बर्थडे पार्टी में एंट्री करते हुए सलमान खान।

सलमान की बर्थडे पार्टी में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी स्पॉट हुईं।

सलमान की बर्थडे पार्टी में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी स्पॉट हुईं।

बॉबी देओल भी सलमान खान की बर्थडे पार्टी में स्वैग के साथ पहुंचे।

बॉबी देओल भी सलमान खान की बर्थडे पार्टी में स्वैग के साथ पहुंचे।

सलमान को विश करने के लिए उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी पार्टी में आईं।

सलमान को विश करने के लिए उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी पार्टी में आईं।

अपने भाई सलमान के जन्मदिन के लिए बहन अर्पिता ने पार्टी आयोजित की थी।

अपने भाई सलमान के जन्मदिन के लिए बहन अर्पिता ने पार्टी आयोजित की थी।

—————

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

सलमान खान@59, 85 फिल्में, 74 अवॉर्ड:सोशल वर्क में अव्वल, लेकिन विवादों में जिंदगी, जानिए कैसे शिकार केस में चश्मदीद अड़े

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज 59 साल के हो चुके हैं। 3 दशकों से ज्यादा के एक्टिंग करियर में सलमान ने 85 फिल्में कीं, 74 अवॉर्ड जीते। वो चैरिटी में भी अव्वल हैं, इसके बावजूद सलमान की जिंदगी विवादों नाम रही और उन्हें बैड बॉय का तमगा दिया गया। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#सलमन #खन #क #बरथड #परट #म #पहच #कई #सलबरट #भईजन #न #सवग #म #मर #एटर #एकस #और #रमरड #गरलफरड #सगतयलय #भ #आई #नजर
2024-12-27 04:55:49
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsalman-khan-59th-birthday-bash-iulia-vantur-sangeeta-bijlani-arbaaz-khan-and-many-others-arrive-at-arpita-khan-house-134191651.html