मुंबई30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सलमान खान को धमकी देने वाले गीतकार सोहेल पाशा को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कर्नाटक के रायचूर से पकड़ा गया है। सोहेल चाहता था कि उसका लिखा हुआ गाना ‘मैं सिकंदर हूं’ मशहूर हो जाए। इसी मकसद से उसने सलमान को धमकी दी।
दरअसल, 7 नवंबर को मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा आया। इसमें कहा गया कि सलमान और लॉरेंस पर एक गाना लिखा गया है। एक महीने के भीतर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा। उसकी हालत ऐसी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा लें।
सलमान को अक्टूबर-नवंबर में 2-2 बार धमकी मिली
7 नवंबर: एक गाने में सलमान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया तो मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा। राइटर को धमकाया और सलमान को चैलेंज किया, दम है तो बचा लो।
4 नवंबरः मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भेजे गए मैसेज में लिखा गया था कि सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में बिश्नोई समाज की मंदिर जाकर माफी मांगे या 5 करोड़ रुपए दें। अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनकी जान जा सकती है। इस मामले में कर्नाटक से धमकी भेजने वाले की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी का नाम विक्रम बताया जा रहा है।
30 अक्टूबर: सलमान को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया था। मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज किया गया था। मैसेज में कहा गया था कि अगर सलमान 2 करोड़ नहीं देते तो उन्हें मार दिया जाएगा।
25 अक्टूबर: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में एक मैसेज किया गया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए की मांग भी की गई थी। कहा गया था कि अगर सलमान और जीशान पैसे नहीं देते तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस मामले में मुंबई पुलिस ने नोएडा से 20 साल के मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार किया था।
धमकियों के बीच शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे सलमान
कड़ी सिक्योरिटी के बीच फिल्म सिकंदर के सेट से शूटिंग का वीडियो लीक हुआ है।
सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। जान से मारने की धमकियों के बीच एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस लौट आए हैं। पैलेस में भी एक्टर की सेफ्टी को ध्यान में रखकर कड़ी सुरक्षा की गई है।
ताज फलकनुमा पैलेस को शानदार रोशनी से सजाया गया। फिल्म क्रू होटल में एक दिन पहले ही पहुंच गया था। शूटिंग की सारी तैयारियां कर ली गई थीं। इसी जगह सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी हुई थी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान की सिक्योरिटी
NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की 13 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। सिद्दीकी के करीबी सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है। 14 अप्रैल को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में भी गोलियां चलाई गई थीं, तब से ही सलमान कड़ी सुरक्षा में हैं।
…………….
सलमान खान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
सलमान से 5 करोड़ मांगने वाला राजस्थान का: कर्नाटक से गिरफ्तार; लॉरेंस के नाम की दी थी धमकी
सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस के नाम की धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाला आरोपी भीखाराम बिश्नोई (32) राजस्थान का है। वह सांचौर जिले का रहने वाला है। महाराष्ट्र पुलिस ने उसे कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़िए…
शाहरुख को धमकाने वाला वकील रायपुर से गिरफ्तार, कहा था- 50 लाख दो वर्ना जान से मार दूंगा
शाहरुख खान को धमकी देने वाले आरोपी मोहम्मद फैजान खान को मुंबई पुलिस ने मंगलवार (12 नवंबर) को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। एक्टर की टीम ने धमकी देने वाले के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू हुई थी। जिस नंबर से शाहरुख को धमकी दी गई थी, वह रायपुर में रहने वाले वकील फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड था। पूरी खबर पढ़िए…
Source link
#सलमन #खन #क #धमक #दन #वल #गतकर #गरफतर #अपन #गन #क #वयरल #करन #क #लए #ऐस #कय #करड #क #फरत #भ #मग #थ
2024-11-12 18:33:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fsalman-khan-threat-case-24-year-old-budding-songwriter-arrested-133948635.html