0

सलमान खान फायरिंग केस: आरोपी रिहा नहीं होगा, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की, कहा- मंशा हत्या करने की थी, जमानत दी तो फिर अपराध

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले एक हमलावर विक्की गुप्ता की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायालय ने विक्की को जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि अगर आरोपी को रिहा किया गया, तो भविष्य में फिर से ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है। कोर्ट का कहना है कि आरोपियों की मंशा सलमान की हत्या करनी थी।

आरोपी ने कहा- मैं तो बाइक चला रहा था, नुकसान पहुंचाने का मेरा इरादा नहीं था। कोर्ट ने गुरुवार 17 अक्टूबर को ही विक्की गुप्ता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसकी कॉपी आज रिलीज की गई है। विक्की ने अपने बचाव में कहा, ‘मैं तो सिर्फ मोटरसाइकिल चला रहा था, शूटर मेरे पीछे बैठा था। सलमान को नुकसान पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था।’ विक्की ने कहा कि वह बस परिस्थितियों का शिकार है, उसे लगातार हिरासत में रखना सही नहीं है।

……………………

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. सलमान खान के घर के बाहर 4 राउंड फायरिंग:CCTV में फायरिंग करते दिखे दोनों हमलावर, उनकी तस्वीर भी सामनें आई

सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने रविवार सुबह 5 बजे फायरिंग की गई। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। पूरी खबर पढ़ें… 2. सलमान के घर फायरिंग करने वालों को दाऊद का डर:आरोपी विक्की और सागर का दावा- सलमान के गैंगस्टर्स से संबंध, वो हमें मरवाना चाहते हैं

सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के आरोप में जेल में बंद विक्की गुप्ता और सागर पाल को अपनी हत्या का डर सता रहा है। न्यूज एजेंसी ANI को आरोपियों के वकील ने बताया कि दोनों ने जेल अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। उनके परिवार वालों ने महाराष्ट्र और बिहार सरकार से शिकायत करके सुरक्षा की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#सलमन #खन #फयरग #कस #आरप #रह #नह #हग #करट #न #जमनत #यचक #खरज #क #कह #मश #हतय #करन #क #थ #जमनत #द #त #फर #अपरध
2024-10-21 14:39:37
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fsalman-khan-house-firing-court-rejects-bail-for-accused-linked-to-lawrence-gang-133841486.html