0

सलमान खान स्टारर सिकंदर का ट्रेलर रिलीज: लॉन्च इवेंट में पिता सलीम खान के साथ नजर आए; एक्टर ने ‘लग जा गले’ सॉन्ग गाया

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर का रविवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में सलमान खान, पिता सलीम खान के साथ नजर आए। इसके अलावा इस इवेंट में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन, काजल अग्रवाल समेत फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी दिखाई दिए।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे ये कलाकार

इवेंट में सलमान खान डार्क ब्लू शर्ट, ब्लैक पेंट के साथ लाइट शेड का ब्लेजर कैरी किए नजर आए।

इवेंट में सलमान खान डार्क ब्लू शर्ट, ब्लैक पेंट के साथ लाइट शेड का ब्लेजर कैरी किए नजर आए।

इवेंट में रश्मिका मंदाना पैपराजी को पोज देती नजर आईं।

इवेंट में रश्मिका मंदाना पैपराजी को पोज देती नजर आईं।

वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन भी सलमान की फिल्म में नजर आएंगी। इवेंट में एक्ट्रेस रेड ड्रेस में नजर आईं।

वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन भी सलमान की फिल्म में नजर आएंगी। इवेंट में एक्ट्रेस रेड ड्रेस में नजर आईं।

शरमन जोशी भी ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे। इवेंट में एक्टर काफी सिंपल लुक में नजर आए।

शरमन जोशी भी ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे। इवेंट में एक्टर काफी सिंपल लुक में नजर आए।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लगभग 3 मिनट 39 सेकेंड के इस ट्रेलर में सलमान खान को दमदार एक्शन करते दिखाया गया है।

फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे। ए. आर. मुरुगदास द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source link
#सलमन #खन #सटरर #सकदर #क #टरलर #रलज #लनच #इवट #म #पत #सलम #खन #क #सथ #नजर #आए #एकटर #न #लग #ज #गल #सनग #गय
2025-03-23 13:27:17
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsalman-khan-starrer-sikandar-trailer-released-134695209.html