0

‘सलमान, शाहरुख और अक्षय के साथ काम करना मुश्किल’: डायरेक्टर निखिल आडवाणी बोले- नहीं पता कैसे बनती है 800 करोड़ की फिल्में

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह अब सुपरस्टार्स के साथ फिल्म बनाने के बारे में नहीं सोचते। उनका कहना है कि सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ काम करना अब उनके लिए मुश्किल हो गया है, क्योंकि उनके फैंस बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी कमाई की उम्मीद करते हैं।

लेहरन रेट्रो से बातचीत में जब निखिल आडवाणी से सलमान के साथ फिर से फिल्म बनाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं सलमान के साथ फिल्म नहीं बनाना चाहता। मैं खुश हूं, क्योंकि अब मुझे यह चुनने की आजादी है कि मैं किसके साथ काम करूंगा। मैं जॉन और अक्षय सभी को बताता हूं कि मुझे नहीं पता ऐसी फिल्म कैसे बनानी है, जो 600-800 करोड़ कमाए।’

निखिल आडवाणी ने कहा कि शाहरुख, सलमान, अक्षय और अजय देवगन जैसे एक्टर इतने बड़े हो गए हैं कि उनके लिए अपने फैंस को खुश करना बिना बड़ी कमाई के मुमकिन नहीं है। उन्हें हमेशा बड़े आंकड़े हासिल करना होता है।

निखिल की मानें तो वह अब भी सुबह-सुबह अक्षय से फोन पर बात करते हैं और उन्हें वो स्क्रिप्ट्स भेजते हैं, जो उन्हें लगता है कि अक्षय के लिए सही होंगी। लेकिन वह उन्हें डायरेक्ट नहीं करना चाहते। भले ही उनकी फिल्मों को प्रोड्यूस कर दें। क्योंकि उन्हें लगता है कि वह यह नहीं कर सकते।’

जब निखिल से यह पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी शाहरुख खान के साथ कोई स्क्रिप्ट शेयर की है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मेरे पास उनके लिए कोई कहानी नहीं है। मैं उनके पास कोई कहानी लेकर नहीं जाऊं‍गा, जब तक मुझे यह न लगे कि वह कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कल हो ना हो से बेहतर होगी।’

बता दें, डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों बनाई है। सलमान खान के साथ उन्होंने ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘हीरो’ तो शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘कल हो ना हो’ बनाई है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#सलमन #शहरख #और #अकषय #क #सथ #कम #करन #मशकल #डयरकटर #नखल #आडवण #बल #नह #पत #कस #बनत #ह #करड #क #फलम
2025-02-14 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fdirector-nikkhil-advani-says-dont-want-to-work-with-salman-khan-shah-rukh-khan-anymore-134467625.html