0

सशक्त महिलाओं का होली मिलन: मावे की महिला उद्यमियों ने भोपाल में मनाया रंगोत्सव – Bhopal News

महिला उद्यमियों की संस्था “मध्य प्रदेश एसोसिएशन ऑफ वुमेन एंटरप्रेन्योर” (मावे) ने शुक्रवार को भोपाल के एक प्राइवेट होटल में रंगों के त्योहार होली का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर महिलाओं ने फूलों और गुलाल से होली खेली और संगठन की 25वीं वर्षगा

.

सशक्त महिला, सशक्त समाज

संस्था की फाउंडर प्रेसिडेंट अर्चना भटनागर ने कहा, “जब एक महिला सशक्त होती है, तभी समाज भी मजबूत बनता है। इसके लिए जरूरी है कि महिलाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ा जाए।” मावे की महिला उद्यमी घर और कार्यस्थल दोनों को बखूबी संभालते हुए सफलता की नई इबारत लिख रही हैं।

भोपाल चैप्टर की शानदार भागीदारी

इस आयोजन में भोपाल से सतरूपा रबारा, पूजा निगम, डॉ. विशाखा श्रीवास्तव समेत मन्नत, रेनू नायक और अन्य टीम मेंबर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान आर्किटेक्ट, डिजाइनर, बिल्डर, टीचर, सर्विस क्लास और विभिन्न क्षेत्रों की महिला उद्यमियों ने मिलकर होली की उमंग को दोगुना कर दिया।

#सशकत #महलओ #क #हल #मलन #मव #क #महल #उदयमय #न #भपल #म #मनय #रगतसव #Bhopal #News
#सशकत #महलओ #क #हल #मलन #मव #क #महल #उदयमय #न #भपल #म #मनय #रगतसव #Bhopal #News

Source link