0

सस्ता टैबलेट Teclast M50 Mini लॉन्च हुआ 8.7 इंच डिस्प्ले, 13MP डुअल कैमरा के साथ, जानें कीमत

Teclast M50 Mini टैबलेट कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया लेटेस्ट टैबलेट है। नए टैबलेट में कंपनी ने 8.7 इंच का डिस्प्ले दिया है। यह IPS पैनल से लैस है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें हाई डेफिनिशन यानी HD रिजॉल्यूशन का सपोर्ट है। यह दो कंफिग्रेशन- Wi-Fi-only और LTE में आता है। टैबलेट में 6GB तक रैम मिलती है और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज स्पेस दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Teclast M50 Mini price

Teclast M50 Mini टैबलेट की कीमत $45 (लगभग 3,800 रुपये) जो कि इसके Wi-Fi-only वेरिएंट का प्राइस है। वहीं, LTE वेरिएंट के लिए $179 (लगभग 15,000 रुपये) की कीमत चुकानी होगी। खरीद के लिए यह कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है। 
  

Teclast M50 Mini Specifications

Teclast M50 Mini टैबलेट में 8.7 इंच का HD डिस्प्ले दिया है जो कि एक IPS पैनल है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें हाई डेफिनिशन रिजॉल्यूशन (1340×800 पिक्सल) का सपोर्ट है और 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो है। जैसा कि पहले बताया गया है यह दो कंफिग्रेशन- Wi-Fi-only और LTE में आता है। Wi-Fi-only मॉडल में कंपनी ने Unisoc T616 चिपसेट दिया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग है। 

वहीं, LTE मॉडल में कंपनी ने Unisoc T606 प्रोसेसर दिया है। यहां 6 जीबी रैम और 128 जीबी की पेअरिंग दी गई है। LTE मॉडल में VoLTE और डुअल मोड TDD+FDD LTE नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है जो कि ऑन द गो कनेक्टिविटी देता है। इसके रियर में दो कैमरा हैं। मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 0.3 मेगापिक्सल का दूसरा लेंस भी है। फ्रंट में यह 5 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। 

यह टैबलेट Android 14 पर रन करता है। साउंड के लिए इसमें डुअल चैनल स्पीकर सिस्टम है। साथ ही 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट भी मिल जाता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में WIFI2.4G + WIFI5G 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.0 आदि का सपोर्ट है। इसमें सभी जरूरी सेंसर्स भी कंपनी ने दिए हैं जैसे ग्रेविटी, लाइट, डिस्टेंस और हॉल सेंसर आदि।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#ससत #टबलट #Teclast #M50 #Mini #लनच #हआ #इच #डसपल #13MP #डअल #कमर #क #सथ #जन #कमत
2024-11-24 11:22:17
[source_url_encoded