0

सहकारी साख संस्था मर्यादित के खिलाफ एजेंटों ने दिया ज्ञापन – Neemuch News

.

पशुपतिनाथ साख सहकारी संस्था मर्यादित मंदसौर और शाखा मनासा से जुड़े कुछ एजेंट गुरुवार को नीमच एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां पर नारेबाजी करते हुए एसपी अंकित जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से बताया कि सभी एजेंट 5 वर्षों से समिति में काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने करोड़ों रुपए का निवेश सहकारी समिति में किया था।

पशुपतिनाथ सहकारी संस्था मर्यादित मंदसौर शाखा मंदसौर के अध्यक्ष आशीष हाड़ा और प्रबंधक सूर्यकांत अलावा दोनों निवासी मंदसौर और पशुपतिनाथ सहकारी संस्था मर्यादित मंदसौर शाखा मनासा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मनोज गंधर्व और राकेश हाड़ा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गए। एजेंटों ने ज्ञापन में बताया गया है कि संस्था की ब्रांच मंदसौर, सीतामऊ, दलौदा और मनासा में स्थापित की गई थी। इसमें कई युवक-युवतियों को रोजगार के लिए संस्था में काम पर रखा गया। प्रतिदिन कलेक्शन करवा कर राशि जमा करवाई जाती थी। आम नागरिक को लालच देकर उन्हें संस्था में जोड़ा जाता था। संचालित करने वाले लोगों ने कई नागरिकों से करोड़ों रुपए एकत्रित किए हैं।

एजेंटों ने बताया है कि जिन लोगों का रुपया संस्था में लगा था। वे लोग अब एजेंट को परेशान कर रहे हैं। उनसे पैसों की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सभी को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही मामले में फरार सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सभी पीड़ितों को न्याय दिलवाया जाए।

#सहकर #सख #ससथ #मरयदत #क #खलफ #एजट #न #दय #जञपन #Neemuch #News
#सहकर #सख #ससथ #मरयदत #क #खलफ #एजट #न #दय #जञपन #Neemuch #News

Source link