0

सांईखेड़ा वन समिति में महिला आरक्षित सीट पर चुनाव: छाया बाई मोतीलाल 134 वोटों से जीतीं; बुरहानपुर में 935 लोगों ने डाले वोट – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर वनमंडल की रेंज नावरा में सांईखेड़ा वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को मतदान संपन्न हुआ। इस बार ये पद महिलाओं के लिए आरक्षित था।

.

चुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में थीं। छायाबाई पति मोतीलाल, जिनका चुनाव चिन्ह नीलगाय था और पार्वती पति रतन, जिनका चुनाव चिन्ह सागौन का पेड़ था। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चला।

छाया बाई ने 134 वोट से जीता चुनाव कुल 1 हजार 463 मतदाताओं में से 935 ने वोट डाला। एक बूथ पर वनकर्मियों की देखरेख में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शाम साढ़े 5 बजे से मतगणना शुरू की गई। परिणामों में छाया बाई ने 134 वोट से चुनाव जीता। उनकी प्रतिद्वंदी पार्वती बाई को 383 वोट मिले।

‘जल्द ही कार्यकारिणी का होगा गठन’ नवनिर्वाचित अध्यक्ष छाया बाई ने कहा कि वे वन संरक्षण को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने जल्द ही कार्यकारिणी गठन की बात कही। साथ ही जंगल और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता जताई। वन में आग की घटनाओं को रोकने और विभाग को तत्काल सूचना देने का आश्वासन दिया।

#सईखड #वन #समत #म #महल #आरकषत #सट #पर #चनव #छय #बई #मतलल #वट #स #जत #बरहनपर #म #लग #न #डल #वट #Burhanpur #News
#सईखड #वन #समत #म #महल #आरकषत #सट #पर #चनव #छय #बई #मतलल #वट #स #जत #बरहनपर #म #लग #न #डल #वट #Burhanpur #News

Source link