0

सांवलिया सेठ मंदिर में फाग उत्सव का आयोजन: भजन संध्या के बीच 8 क्विंटल गुलाल और फूलों की वर्षा; श्रद्धालुओं ने खेली होली – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के पटवा बाजार स्थित सांवलिया सेठ मंदिर पर शनिवार रात को फाग उत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उमड़ी।

.

फाग उत्सव के लिए मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूलों की मालाओं से सजाया गया। कार्यक्रम के तहत मंदिर के सामने मंच बनाकर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें छापीहेड़ा के गायक लखन नागर ने भगवान श्री कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की धुन पर श्रद्धालु, महिलाएं, पुरुष और युवा झूमते नजर आए।

भक्ति और रंगों के इस उत्सव में करीब 8 क्विंटल गुलाल और फूलों की वर्षा की गई, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को रंग लगाया और फूलों की होली खेली।

देर रात तक चला आयोजन

कार्यक्रम रात 8 बजे शुरू होकर 11 बजे तक चला, जिसमें भक्तों ने सांवलिया सेठ के जयकारों के साथ फाग उत्सव का आनंद लिया। आयोजकों के अनुसार, इसी साल यह आयोजन शुरू हुआ है, जिसमे भक्तो का उत्साह और श्रद्धा का भव्य रूप देखने को मिला।

#सवलय #सठ #मदर #म #फग #उतसव #क #आयजन #भजन #सधय #क #बच #कवटल #गलल #और #फल #क #वरष #शरदधलओ #न #खल #हल #rajgarh #News
#सवलय #सठ #मदर #म #फग #उतसव #क #आयजन #भजन #सधय #क #बच #कवटल #गलल #और #फल #क #वरष #शरदधलओ #न #खल #हल #rajgarh #News

Source link