0

सांसद के पुतले को चप्पल पहनाकर जलाया: रायसेन में विवादित टिप्पणी का विरोध; क्षत्रिय महासभा ने की निंदा – Raisen News

रायसेन में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के पुतले को मारा, चप्पल पहनाकर उसे जलाया और फिर जमकर नारेबाजी की। रविवार शाम सागर तिराहे पर क्षत्रिय राजपूत समाज के लोगों ने सांसद के विवादित बयान की निंदा की।

.

क्षत्रिय राजपूत समाज के नेता राकेश तोमर और बबलू ठाकुर ने सुमन की संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की। उन्होंने बताया कि रायसेन का महाराणा सांगा से गहरा नाता रहा है। महाराणा की बेटी रानी दुर्गावती का विवाह रायसेन किले के राजपूत राजा से हुआ। उन्होंने मुगलों के सामने न झुकते हुए 700 रानियों के साथ रायसेन किले पर जौहर किया था।

सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि इब्राहिम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था। इस बयान के बाद राजपूत समाज में गहरा रोष व्याप्त हो गया। समाज के लोगों ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए जमकर नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन में शिवराज सिंह कुशवाहा, प्रभांशु भदोरिया, विक्की ठाकुर सहित समाज के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

सांसद का पुतला बनाकर उसे चप्पल से मारा।

लोगों ने सांसद का पुतला जलाकर उसके विरोध में नारेबाजी की।

लोगों ने सांसद का पुतला जलाकर उसके विरोध में नारेबाजी की।

#ससद #क #पतल #क #चपपल #पहनकर #जलय #रयसन #म #ववदत #टपपण #क #वरध #कषतरय #महसभ #न #क #नद #Raisen #News
#ससद #क #पतल #क #चपपल #पहनकर #जलय #रयसन #म #ववदत #टपपण #क #वरध #कषतरय #महसभ #न #क #नद #Raisen #News

Source link