सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री से की मुलाकात।
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने शुक्रवार को संसद भवन नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की, जिसमें खंडवा-बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के रेल विषयों पर चर्चा कर विभिन्न रेल मांगों को रखा। रखी गई मांगों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारा
.
रेल समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि खंडवा बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके कक्ष में शुक्रवार को मुलाकात कर खंडवा बुरहानपुर के रेल से जुड़े विषयों को रखा, जिसमें खंडवा स्टेशन री-डेवलपमेंट का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं होने की बात की जिस पर रेल मंत्री ने जल्द ही इसके टेंडर जारी करने की बात कही। इसके साथ ही खंडवा-सनावद मेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग की। इसका किराया कम करने की बात भी की। इस पर रेल मंत्री ने अगले कुछ महीनो में ट्रेनों का किराए कम होने की बात कही। फेरे बढ़ाने पर आश्वासन दिया।
खंडवा में वाशिंग पिट लाइन बिछाने की मांग की। खंडवा से अलीराजपुर के बीच इस वर्ष सर्वे करवाने पर रेल मंत्री का आभार व्यक्त कर इस रेल लाइन को आगामी आम बजट में स्वीकृत देने की मांग का पत्र भी सौंपा। इस पर रेल मंत्री ने कहा कि यह आदिवासी क्षेत्र में हम रेल पहुंचाएंगे। सांसद पाटिल ने खंडवा से नागपुर के बीच ट्रेन चलाने के दो वैकल्पिक रूट बताया जिसमें पहला इटारसी होकर नागपुर व दूसरा रूट बुरहानपुर, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा के रास्ते नागपुर तक चलाने की मांग की। रेलमंत्री वैष्णव ने इसका परीक्षण करवाने की बात कही।
गेज कन्वर्जन कार्य धीमी गति से किए जाने की शिकायत
सांसद पाटिल ने सनावद महू और अमुलाखुर्द अकोट के बीच गेज कन्वर्जन कार्य धीमी गति से किए जाने की शिकायत की। ये दोनो कार्य जून 2026 तक पूरा करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश देने का अनुरोध किया। साथ ही खंडवा स्टेशन पर गेज कन्वर्शन के तहत प्लेटफार्म नंबर 2 को पूरी लंबाई से बनाने के लिए अधिकारियों को पुनः परीक्षण कर सुधार करने की बात कही है।
मेमू ट्रेन व 4 ट्रेनों के ठहराव की रखी मांग
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से त्रंयबकेश्वर नासिक के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मांग रखी। सांसद पाटिल ने खंडवा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12141-42 लोकमान्य तिलक पाटलीपुत्र, ट्रेन संख्या 11055-56, 59-60 लोकमान्य तिलक गोरखपुर का ठहराव देने और बुरहानपुर स्टेशन पर 12779-80 निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस और 20103-04 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव देने की मांग की। इस मौके पर रेल समिति सदस्य मनोज सोनी भी मौजूद थे।
#ससद #जञनशवर #पटल #न #रल #मतर #स #क #मलकत #ओकरशवरनसक #मम #टरन #चलन #व #टरन #क #बरहनपर #म #ठहरव #क #रख #मग #Burhanpur #News
#ससद #जञनशवर #पटल #न #रल #मतर #स #क #मलकत #ओकरशवरनसक #मम #टरन #चलन #व #टरन #क #बरहनपर #म #ठहरव #क #रख #मग #Burhanpur #News
Source link